गढ़वा. भाजपा संगठन पर्व को लेकर गढ़वा जिले में जिला सह चुनाव पदाधिकारी ओमप्रकाश केशरी ने मंडल चुनाव पदाधिकारी एवं सह मंडल पदाधिकारियों के नाम की घोषणा की है. उन्होंने कहा कि भाजपा संगठन निर्माण को लेकर बूथस्तर से लेकर मंडल स्तर तक चुनाव अधिकारी एवं सह अधिकारी बनाया गया है. वे 12 फरवरी तक बूथ निर्माण की प्रक्रिया पूरी करेंगे. मंडल पदाधिकारियों के नाम : इनमें गोवावल मंडल के लिए रितेश चौबे को चुनाव पदाधिकारी एवं विकास तिवारी को सह पदाधिकारी बनाया गया है. जबकि कांडी के लिए ओमप्रकाश तिवारी व ललित बैठा, बरडीहा के लिए रविन्द्र पासवान व जितेन्द्र यादव, मझिआंव ग्रामीण के लिए रामलला दुबे एवं अर्जुन दास, मझिआंव नगर के लिए रामशीष तिवारी एवं उमाशंकर यादव, गढ़वा ग्रामीण के लिए विवेकानंद तिवारी एवं दिनेश मेहता, गढ़वा नगर मंडल के लिए हरेंद्र दुबे एवं मीना गुप्ता, चिनिया के लिए सुरेन्द्र विश्वकर्मा एवं कपिल प्रसाद, मेराल उत्तरी के लिए विनोद तिवारी एवं डॉ लाल मोहन, मेराल दक्षिणी के लिए प्रदीप पासवान एवं विरेन्द्र तिवारी, रमना के लिए संजय ठाकुर एवं पंकज सिंह, डंडई के लिए इंद्रमणि जायसवाल एवं अनिता गुप्ता, धुरकी के लिए लक्ष्मन राम एवं रामप्रवेश गुप्ता, सगमा के लिए ओमप्रकाश गुप्ता एवं धर्मजीत यादव, श्रीबंशीधर ग्रामीण के लिए राजीव रंजन तिवारी एवं लाल मोहन यादव, श्री बंशीधर नगर नगरपंचायत के लिए रघुराज पांडेय एवं लवली आनंद, विशुनपुरा के लिए मुकेश चौबे एवं कृष्णा विश्वकर्मा, हरिहरपुर के लिए रामकृपाल दुबे एवं निर्मल विश्वकर्मा, खरौंधी के लिए भगत दयानंद यादव एवं अवध मेहता, भवनाथपुर के लिये मनोज पहाड़िया एवं भानु गुप्ता, केतार के लिये संजय यादव एवं प्रमोद शुक्ला, बड़गड़ के लिए रूप निरंजन सिन्हा एवं परशुराम सिंह, भंडरिया के लिए उत्तम पांडेय एवं अंबिका सिंह, रमकंडा के लिए ब्रजेश उपाध्याय एवं सोनू देवी, रंका दक्षिणी के लिए मनीष गुप्ता एवं उदय प्रजापति, रंका उत्तरी के लिए संतोष दुबे एवं मुरारी यादव तथा डंडा के लिए उदय कुशवाहा एवं लखन चौधरी को क्रमश: चुनाव पदाधिकारी तथा सह पदाधिकारी बनाया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है