मेदिनीनगर. पलामू सांसद वीडी राम ने नयी दिल्ली में सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय, भारत सरकार के मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात कर पलामू संसदीय क्षेत्र के तहत एनएचएआइ के द्वारा एनएच 75 एव 98 का फोरलेन निर्माणाधीन सड़कों का कार्याें के संबंध में विस्तृत चर्चा की. इस अवसर पर गढ़वा फोरलेन बाईपास सड़क एवं पलामू जिला के सीलीदाग से हरिहरगंज तक एनएच 98 को फोरलेन सड़क का निर्माण कार्य लगभग पूर्ण होनेवाला है. उक्त दोनों परियोजनाओं को उदघाटन मार्च-अप्रैल महीने में करने का अनुरोध किया, जिस पर मंत्री ने जल्द समय निर्धारित करने को कहा है. साथ ही साथ गढ़वा से मझिआंव, कांडी होते हुए श्रीनगर (झारखंड) व पंडुका (रोहतास, बिहार) रारा 119 तक नया राष्ट्रीय राजमार्ग घोषित करने की मांग की. इसके निर्माण हो जाने से बिहार की झारखंड तथा छत्तीसगढ़ से कनेक्टिविटी और मजबूत होगी. साथ ही यह इलाका बिजनेस कॉरिडोर के रूप में विकसित होगा. दक्षिण बिहार के इलाके का सीधा संपर्क झारखंड के कई शहरों से हो सकेगा. इससे उत्तर प्रदेश, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, बिहार एवं देश के अन्य राज्यों से झारखंड की अर्थव्यवस्था सुदृढ़ होगी व नये अवसर प्राप्त होंगे, जिससे लोगों की बेरोजगारी दूर होगी. परियोजना के बारे में बताते हुए अपार हर्ष हो रहा है कि गढ़वा के श्रीनगर एवं रोहतास के पंडुका के बीच करीब दो किलोमीटर लंबा ब्रिज बनाया जा रहा है. जिसकी स्वीकृति सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मत्रालय, भारत सरकार के द्वारा की गयी है. इस पुल के निर्माण से गढ़वा जिले के मझिआंव, कांडी, विशुनपुरा, बरडीहा, भवनाथपुर आदि प्रखंड के लोगों को वाराणसी जाने के लिए 80 किलोमीटर की दूरी कम तय करनी होगी. पलामू, लातेहार, लोहरदगा, गुमला आदि जिलों के अलावा छत्तीसगढ़ की ओर से आने वाले यात्रियों को जीटी रोड पकड़ने या वाराणसी जाने के लिए तीसरा विकल्प उपलब्ध हो जायेगा. उक्त जानकारी सांसद के निजी सचिव अलख दुबे ने दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है