रमकंडा. रमकंडा प्रखंड की सात पंचायतों में वर्ष 2016 में चयनित 28 स्वयंसेवकों में से वर्तमान में काम कर रहे स्वयंसेवकों को ही पंचायत सहायक के रूप में चयन किया जाना है. इसके लिए ग्राम सभा को निर्देश दिया गया है. उल्लेखनीय है कि वर्ष 2016 में रमकंडा प्रखंड के सात पंचायतों में चार-चार स्वयंसेवक नियुक्त हुए थे. लेकिन वर्तमान में 17 स्वयंसेवक ही काम कर रहे हैं. ऐसे में विभाग ने ग्राम सभा स्तर से काम करने वाले स्वयंसेवकों की पहचान कर इसकी सूची व आवश्यक दस्तावेज मांऐ गये हैं. इधर रमकंडा में बगैर ग्राम सभा कराये ही चयन का आरोप लगाया गया है. वहीं एक्स (ट्वीटर) पर शिकायत के बाद गढ़वा विधायक सत्येंद्र नाथ तिवारी ने संज्ञान लेते हुए मुख्यमंत्री से जांच कर कार्रवाई की मांग की है. नये लोगों का चयन नही होना है: बीडीओ इस संबंध में पूछे जाने पर बीडीओ संजय कोंगाडी ने कहा कि नये लोगों का चयन नही किया जाना है. अभी तक ग्राम सभा के माध्यम से इसकी सूची कार्यालय को उपलब्ध नही करायी गयी है. सूची आने के बाद देखा जायेगा कि ग्राम सभा हुई है या नहीं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है