19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रिया व पूजा मिस व रितिक मिस्टर ऑक्सफोर्ड चुना गया

स्थानीय ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल में बुधवार को 12वीं के विद्यार्थियों के लिए विदाई सह आशीर्वाद समारोह का आयोजन किया गया.

मेदिनीनगर. स्थानीय ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल में बुधवार को 12वीं के विद्यार्थियों के लिए विदाई सह आशीर्वाद समारोह का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के प्राचार्य डा एके सिंह ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया. 11वीं के छात्रों द्वारा आयोजित कार्यक्रम में सर्वप्रथम 12वीं के विद्यार्थियों का स्वागत किया गया. मौके पर बालिकाओं ने स्वागत नृत्य की प्रस्तुति की. इसके बाद 11वीं छात्रा श्रुति के द्वारा स्वागत भाषण प्रस्तुत किया गया. 12वीं की वार्षिक गतिविधियों के आधार पर प्रिया कुमारी एवं पूजा भारती को मिस ऑक्सफोर्ड एवं रितिक जायसवाल को मिस्टर ऑक्सफोर्ड चुना गया. मिस एवं मिस्टर ऑक्सफोर्ड को प्राचार्य के द्वारा ताज एवं सेसे पहनाकर सुशोभित किया गया. मिस्टर ऑक्सफोर्ड रितिक जायसवाल एवं मिस ऑक्सफोर्ड प्रिया कुमारी एवं पूजा भारती द्वारा भी विद्यालय, छात्रों और शिक्षकों के अनुभव, गुणवत्ता, कर्मठता की प्रशंसा की गयी. कार्यक्रम में मैनाक मुखर्जी, दिलीप मिश्रा, प्रदीप मंडल, भरतलाल वर्मा आदि ने अपने विचार रखे. मौके पर प्राचार्य डा सिंह ने छात्रों के प्रति आत्मीय लगाव और उनके अनुशासन की प्रशंसा करते हुए कहा कि हम ईश्वर से आप सभी के लिए उज्जवल भविष्य, जीवन स्वास्थ्य, समृद्धि, खुशहाली और अच्छे परीक्षा परिणाम की कामना करते हैं. शिक्षण अवधि के दौरान आपके द्वारा शैक्षणिक वातावरण, लगन, योगदान और अनुशासन अविस्मरणीय है. कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ किया गया.मौके पर विद्यालय के सभी शिक्षकगण मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें