सीवान.नगर परिषद वित्तीय वर्ष 2025-26 का बजट बनाने की तैयारी में जुट गया है.बजट को लेकर आम लोगों से भी सलाह ली जायेगी. इसके बाद मिले सुझाव को भी बजट में शामिल किया जायेगा. हर साल पेश किये गये बजट में नप की आय बढ़ाने पर भी फोकस रहती है. इसके पहले वित्तीय वर्ष 2024-25 का बजट करीब एक अरब 96 करोड़ रुपये का था. बजट तैयार करने को लेकर चार्टर एकाउंटेंट को हायर किया गया है. जिनके द्वारा बजट तैयार करने की प्रक्रिया शुरू होगी.बजट को लेकर जनप्रतिनिधि से लेकर अधिकारी तक जोड़ घटाव शुरू कर दिया हैं. ताकि नगर परिषद् के बेहतर बजट शहर को विकास की राह पर आगे बढ़ाया जा सके. इधर शहरवासियों को उम्मीद है कि नए बजट को पिछले अन्य वर्षो की बजट से बेहतर हो. शहर की मूलभूत समस्या के समाधान पर फोकस किया जाए.इसमें साफ-सफाई की बेहतर व्यवस्था, शहर का सौंदर्यीकरण, पार्किग की व्यवस्था, जाम की समस्या से निजात दिलाने जैसी प्रमुख समस्या के निदान के लिए वार्षिक बजट में जगह देना चाहिए. सबसे पहले बजट को सशक्त स्थायी समिति की बैठक में पेश किया जायेगा. वहां से मुहर लगने के बाद मिले सुझाव व संशोधन की प्रक्रिया को पूरा करने के बाद सामान्य बोर्ड की बैठक में बजट को रखा जायेगा. जहां से अंतिम मुहर लगने पर बजट की एक कॉपी को सरकार को भेज दी जायेगी. इस बजट से नगरवासियों को भी विकास की काफी उम्मीद है. तकरीबन दो लाख से अधिक आबादी वाले शहर के लोगों को की निगाहे इस वर्ष के बजट पर है.नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी अरविंद कुमार सिंह ने कहा कि बजट तैयार करने के लिये चार्टर एकाउंटेंट को निर्देंश दिया गया है. इसी माह में बजट पेश हो जायेगा. उन्होंने बताया कि इस बजट में सभी वर्ग के लोगों को ख्याल रखा जायेगा.नगर क्षेत्र के लोगों केा बहुत सारी सौगात मिलेगी. बजट में नागरिक सुविधाओं पर विशेष जोड़ दिया जायेगा. ध्यान दिया जा रहा है कि लोगों को मिलने वाली सुविधाओं में कमी नहीं हो.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है