संवाददाता, पटना
टीपीएस कॉलेज पटना में विभिन्न विश्वविद्यालयों के कुलपतियों और प्राचार्यों को सम्मानित किया गया. इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में बिहार राज्य विश्वविद्यालय सेवा आयोग के अध्यक्ष प्रो गिरीश कुमार चौधरी ने कहा कि यह समारोह शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए हमारे प्रतिष्ठित कुलपतियों और प्राचार्यों को सम्मानित करने का एक अवसर है. उन्होंने महाविद्यालय के प्राचार्य द्वारा किये जा रहे विकास कार्यों की सराहना करते हुए कुछ बहुमूल्य सुझाव भी दिये. पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो शरद कुमार यादव ने कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए कहा कि सभी महाविद्यालयों को इस कॉलेज के विकास कार्यों से प्रेरणा ग्रहण करनी चाहिए. विश्वविद्यालय इन कार्यों हेतु हमेशा मदद प्रदान करने के लिए तत्पर है. मगध विश्वविद्यालय के कुलपति एसपी शाही ने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में हमारे विश्वविद्यालयों के योगदान को मान्यता देने के लिए यह समारोह आयोजित किया गया है. हमें अपने कर्तव्यों के प्रति ईमानदार रहने की आवश्यकता है. तभी हम देश के निर्माण में अपनी भूमिका निभा सकेंगे. पटना विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो अजय कुमार ने कहा, इस कॉलेज में पहली बार आया हूं. इसकी प्रगति को देखकर मैं अभिभूत हूं. यह समारोह हमारे विश्वविद्यालयों के बीच सहयोग और साझेदारी को बढ़ावा देने का एक अवसर है. पूर्णिया विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो विवेकानंद ने कहा कि हमें इस तरह का कार्यक्रम आयोजित करना चाहिए, ताकि एक दूसरे के बीच वैचारिक आदान प्रदान हो सके. इस अवसर पर पटना विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति प्रो रास बिहारी सिंह ने कहा कि यह समारोह शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए हमारे प्रतिष्ठित कुलपतियों और प्राचार्यों को सम्मानित करने का एक अवसर है. कार्यक्रम की शुरुआत में टीपीएस कॉलेज के प्राचार्य प्रो उपेंद्र प्रसाद सिंह ने स्वागत भाषण दिया. उन्होंने कहा कि यह समारोह हमारे विश्वविद्यालयों के बीच सहयोग और साझेदारी को बढ़ावा देने का एक अवसर है. मैं अपने सभी अतिथियों को सम्मानित करके कृतार्थ हो गया. कार्यक्रम का संचालन उर्दू के जाने माने साहित्यकार डॉ अबू बकर रिजवी ने किया. धन्यवाद ज्ञापन प्रो रूपम ने किया.टीपीएस कॉलेज में लिफ्ट का हुआ उद्घाटन
इस अवसर पर टीपीएस कॉलेज में नयी लिफ्ट का भी उद्घाटन किया गया. इस अवसर पर विभिन्न महाविद्यालयों के प्राचार्यों समेत कई शिक्षाविद उपस्थित रहे. जिसमें प्रो बबन सिंह, प्रो इंद्रजीत राय, प्रो परवीन कुमार, प्रो मधु प्रभा, प्रो रिमझिम शील, प्रो उषा विद्यार्थी, प्रो मीरा कुमारी, प्रो जगन्नाथ गुप्ता, प्रो गजेंद्र गडकर, कुलसचिव प्रो एनके झा, प्रो मनोज कुमार (प्रॉक्टर), प्रो मनोज कुमार (परीक्षा नियंत्रक), प्रो श्यामल किशोर के साथ अन्य लोग मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है