जमुई. सदर अस्पताल परिसर स्थित एनसीडी क्लिनिक के समीप बुधवार को विश्व कैंसर दिवस के अवसर पर लोगों को कैंसर के प्रति जागरूकता अभियान चलाया गया. साथ ही नुक्कड़ नाटक के माध्यम से कैंसर के रोकथाम, बचाव तथा उपचार को लेकर लोगो को जागरूक किया गया. मौके पर मौजूद होमी भामा कैंसर अस्पताल एवं अनुसंधान केंद्र मुजफ्फरपुर के डॉ पायल द्वारा बताया गया कि विश्व कैंसर दिवस के अवसर पर आगामी 10 फरवरी तक जिलेभर में जागरूकता अभियान चलाया जायेगा. उन्होंने कहा कि कैंसर एक लाईलाज बीमारी है. लेकिन यदि शुरुआती लक्षण के आधार पर इसका इलाज करने पर कैंसर जैसी बीमारी से बचा जा सकता है. उन्होंने बताया कि सदर अस्पताल के एनसीडी क्लिनिक में कैंसर की नि: शुल्क जांच की सुविधा उपलब्ध है. साथ ही सर्वाइकल कैंसर से बचाव के लिये एचपीवी वैक्सीन भी उपलब्ध है. जो 9 वर्ष से 14 वर्ष के बच्चियों को दिया जा रहा है. मौके पर उपस्थित एसीएमओ डॉ अरविंद कुमार द्वारा बताया गया कि एनसीडी क्लिनिक में दो वर्षों के दौरान सैकड़ों लोगों का कैंसर का जांच किया गया जिसमें 48 लोगों में कैंसर पाया है. उन्होंने जिलेवासियों से सदर अस्पताल के एनसीडी क्लिनिक में पहुंच कर कैंसर की जांच कराने की अपील की. मौके पर जीएनएम की छात्रा सहित अन्य स्वास्थ्य कर्मी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है