18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इंटर परीक्षा : जूता-मोजा पहना, तो केंद्र में नहीं मिलेगी इंट्री

सासाराम न्यूज : जिले के 68 केंद्रों पर चल रही परीक्षा, 41933 परीक्षार्थी हुए शामिल

सासाराम न्यूज : जिले के 68 केंद्रों पर चल रही परीक्षा, 41933 परीक्षार्थी हुए शामिल

सासाराम ऑफिस.

बिहार बोर्ड के इंटर की परीक्षा में जूता-मोजा पहनकर शामिल होने के लिए बोर्ड की ओर से मिली छूट अब खत्म हो गयी है. अब परीक्षार्थियों को आगामी 15 फरवरी तक आयोजित होने वाली परीक्षा में बिना जूता-मोजा के ही परीक्षा देनी होगी. इस संबंध में जिला शिक्षा पदाधिकारी मदन राय ने बताया कि इंटर के परीक्षार्थियों को ठंड को देखते हुए एक से पांच फरवरी तक चल रही परीक्षा में जूता-मोजा पहन कर परीक्षा देने की अनुमति दी गयी थी. लेकिन, अब मौसम अच्छा है. ऐसे में बोर्ड के दिशा-निर्देशानुसार सभी केंद्रों पर जूता-मौजा पहन कर परीक्षा भवन में प्रवेश वर्जित कर दिया गया है. अब परीक्षार्थी जूता-मोजा पहन कर परीक्षा केंद्रों पर आते हैं, तो उन्हें केंद्र में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जायेगी. ऐसे में उन्हें नंगे पांव ही परीक्षा में सम्मिलित होना होगा.

गौरतलब हो कि बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (बीएसइबी) के तत्वावधान में सासाराम अनुमंडल के 31, डेहरी अनुमंडल के 17 व बिक्रमगंज अनुमंडल के 20 समेत जिले के कुल 68 केंद्रों पर इंटर की सैद्धांतिक परीक्षा शांतिपूर्ण माहौल में चल रही, जो आगामी 15 फरवरी तक चलेगी. परीक्षा दो पालियों में ली जा रही है. प्रथम पाली की परीक्षा सुबह 9.30 बजे से शुरू होकर दोपहर 12.45 तक तथा दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर दो बजे से शुरू होकर शाम 5.15 बजे तक हो रही है. बुधवार को परीक्षा का तीसरा दिन रहा. तीसरे दिन प्रथम पाली में आइएससी के फिजिक्स तथा दूसरी पाली में आइए के ज्योग्राफी (भूगोल) व आइकम के बिजनेस स्टडीज की परीक्षा ली गयी.

574 परीक्षार्थी रहे अनुपस्थित

शिक्षा विभाग से प्राप्त प्रतिवेदन के अनुसार, परीक्षा के तीसरे दिन प्रथम पाली में 22808 में से 22544 परीक्षार्थी परीक्षा में सम्मिलित हुए तथा 264 अनुपस्थित रहे. इसी तरह दूसरी पाली में 19699 में से 19389 परीक्षार्थी परीक्षा में उपस्थित व 310 अनुपस्थित रहे. दोनों पालियों को मिलाकर कुल 42507 परीक्षार्थियों में से 41933 परीक्षार्थी उपस्थित रहे तथा कुल 574 परीक्षार्थियों ने विभिन्न कारणों से परीक्षा छोड़ दी. सूत्रों की मानें, तो परीक्षा के तीसरे दिन भी जिलेभर में करीब 10 से 12 छात्रों ने लेटलतीफी के कारण परीक्षा में बैठने का अवसर गंवा दिया.

शांतिपूर्ण माहौल में हुई परीक्षा

परीक्षा के तीसरे दिन भी दोनों पालियों में किसी भी परीक्षार्थी को निष्कासित नहीं किया गया है. परीक्षा शांतिपूर्ण व कदाचार मुक्त माहौल में हो रही है.

मदन राय,

जिला शिक्षा पदाधिकारी

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें