19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छह वार्डों में डोर-टू-डोर कचरा का नहीं

शहर के वार्डों में डोर टू डोर कचरा का उठाव एक सप्ताह से बंद है. इस कारण गृह स्वामियों की परेशानी बढ़ गयी है.

राजगीऱ शहर के वार्डों में डोर टू डोर कचरा का उठाव एक सप्ताह से बंद है. इस कारण गृह स्वामियों की परेशानी बढ़ गयी है. कारण घरों के बाहर सड़कों पर कचरा बढने लगा है. प्रभावित लोगों के द्वारा इधर उधर कचरा फेंकने से सड़कों पर भी गंदगी फैल रही है. शहर में बढ रही गंदगी और कमजोर सफाई व्यवस्था के कारण मच्छरों का प्रकोप इतना बढ़ गया है कि बैठक मुश्किल जैसा हो गया है. फागिंग मशीन से मशीनों से छिड़काव बंद है. शाम हो या दिन- रात हर समय मच्छर काटने को दौड़ रहा है. शहर के लोग मच्छरदानी लगाकर मच्छरों से बचाव करने के लिए मजबूर हैं. नगर परिषद् के कार्यपालक पदाधिकारी सुनील कुमार ने बताया कि शहर के केवल छह वार्डों में डोर-टू डोर कचरा का उठाव नहीं किया जा रहा है. इसका मुख्य कारण कचरा उठाने वाले वाहन में तकनीकी खराबी होना है. गाड़ी को मरम्मत करने के लिए गैरेज भेजा गया है. गाड़ी आने के बाद डोर टू डोर कचरा उठाने का कार्य शुरू कर दिया जाएगा. ईयो ने बताया कि केवल छह वार्डों में कचरा का उठाव नहीं हो रहा है. ये वार्ड सात, आठ, 20, 21, 22, 24 वार्ड हैं. नगर परिषद में 32 वार्ड हैं. लेकिन सफाई के नाम पर हर समय समस्या बनी रहती है. कहीं कचरा उठता है तो कहीं सड़कों पर यत्र तत्र बिखरा रहता है. सूत्रों के अनुसार कचरा उठाव को के लिए एजेंसी को बहाल किया गया है. गंदगी के कारण राजगीर शहर में मच्छर इस कदर बढ़ते जा रहा है, कि लोगों को एक जगह बैठना मुश्किल हो गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें