चकाई. प्रखंड क्षेत्र के महेश्वरी गांव में बुधवार को घर में आग लगने से लाखों रुपये की संपत्ति जल गयी. गृहस्वामी राजू पांडेय ने बताया कि दोपहर अचानक आग लगने से हम पांचों भाइयों के कमरे में रखे अनाज, बर्तन, कपड़ा, नगदी, जेवरात, साइकिल, जरूरी कागजात, कीमती लकड़ी, फर्नीचर का सामान सहित लाखों की संपत्ति जल गयी. बताया घर खाने के लिए एक दाना और पहनने के लिए कपड़ा तक नहीं बचा है. दो से तीन घंटे तक अग्निशमन विभाग के कर्मी व स्थानीय ग्रामीण आग पर काबू पाने के लिए मशक्कत करते रहे, लेकिन तब तक सारा समान जल चुके थे. राजू पांडेय ने बताया कि घटना में लगभग 5 से 7 लाख रुपए की संपत्ति का नुकसान हुआ है. घर की महिलाओं का रो-रो कर बुरा हाल है. चकाई सीओ राजकिशोर साह मौके पर पहुंचे तथा घटना की जानकारी ली. वहीं प्रखंड प्रमुख उर्मिला देवी, प्रमुख प्रतिनिधि अमीर दास, पेटरपहरी मुखिया प्रतिनिधि शंकर राणा मौके पर पहुंचे और आगलगी की घटना की जानकारी ली और उन्होंने प्रशासन की ओर से सहायता दिलाने का आश्वासन दिया. सामाजिक कार्यकर्ता सुधीर चौधरी ने घटना पर गहरा दुख व्यक्त किया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है