19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

योजना का प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित करें और लापरवाही से बचें : निदेशक

पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना की समीक्षा बैठक

गुमला. पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना की समीक्षा बैठक बुधवार को आइटीडीए निदेशक रीना हांसदा की अध्यक्षता में हुई. बैठक में निदेशक ने पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना के तहत कम ऑनलाइन परिशिष्ट (इंट्री) पर नाराजगी जताते हुए संबंधित विद्यालयों के प्रभारियों व प्रधानाध्यापकों को फटकार लगायी. कहा कि कई विद्यालयों द्वारा छात्रवृत्ति आवेदनों के सत्यापन में देरी की जा रही है, जिस कारण जिला स्तर पर भी आवेदनों की प्रक्रिया बाधित हो रही है. पीडी ने कहा कि छात्रवृत्ति योजना छात्रों के लिए एक महत्वपूर्ण सहयोग है. विद्यालयों की जिम्मेदारी है कि वे सभी योग्य छात्रों का समय पर पंजीकरण व सत्यापन सुनिश्चित करें. पीडी ने सख्त निर्देश देते हुए कहा कि छात्र हित में इस योजना का प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित करें और किसी प्रकार की लापरवाही से बचे. पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति सरकार की एक महत्वपूर्ण योजना है. इस योजना से छात्रों को शैक्षणिक सहायता मिलती है. पीडी ने निर्देश दिया कि सभी विद्यालय एक सप्ताह के अंदर प्राथमिकता के आधार पर पेंडिंग आवेदनों का सत्यापन सुनिश्चित करें. आवेदनों को अनावश्यक रूप से अस्वीकृत नहीं करें, बल्कि यदि किसी दस्तावेज की कमी हो, तो छात्रों को इसकी सूचना देकर समस्या का समाधान करें, ताकि छात्र इस योजना का पूरा लाभ प्राप्त कर सकें. बैठक में जिला समाज कल्याण पदाधिकारी गुमला, जिला शिक्षा अधीक्षक गुमला समेत जिले के विभिन्न उच्च विद्यालयों व कॉलेज के प्रधानाध्यापक व प्रभारी उपस्थित थे.

छात्रों में शिक्षा के साथ कौशल विकास भी जरूरी : रामावतार

गुमला. आंजनधाम व बाबा टांगीनाथ की धरती पर विद्या भारती झारखंड द्वारा नये संकल्पों व प्रगतिशील उद्देश्यों के साथ चार दिवसीय प्रांतीय प्रधानाचार्य सम्मेलन 2025 सरस्वती शिशु विद्या मंदिर गुमला में शुरू हुआ. क्षेत्रीय मंत्री रामावतार नरसरिया ने विद्यालय के अकाउंट्स व उनके रख-रखाव के बारे में जानकारी दी और भैया बहनों को कौशल विकास व अपनी संस्कृति-संस्कार से जोड़ने की बात कही. उन्होंने कहा कि छात्रों में शिक्षा के साथ कौशल विकास भी जरूरी है. साथ ही सभी को अपने धर्म, संस्कृति व संस्कार की जानकारी होनी चाहिए, तभी हम किसी भी छात्र को स्कूल में पूर्ण रूप से योग्य बना सकते हैं. उन्होंने सभी प्रधानाचार्य को बेहतर काम करने के लिए प्रोत्साहित किया और कहा कि हम अगर ईमानदारी से काम करें, तो उसका फल हमारे स्कूल को जरूर मिलेगा. विद्या विकास समिति के प्रदेश सचिव नकुल शर्मा, क्षेत्रीय संगठन मंत्री ख्याली राम, क्षेत्रीय मंत्री विद्या भारती उत्तर पूर्व क्षेत्र के रामावतार नरसरिया, विद्या भारती दक्षिण मध्य क्षेत्र के मंत्री लक्ष्मण राव, प्रदेश सह मंत्री विद्या विकास समिति झारखंड की डॉक्टर पूजा व स्थानीय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष रामकिशोर रजक, सचिव विजय बहादुर सिंह, उपाध्यक्ष अशोक मुकुल, पूर्व छात्र परिषद भैया राजेश कुमार, अनमोल कुमार, संजीव मालानी समेत विद्या विकास समिति के सभी अधिकारी व पूर्णकालिक गणमान्य मौजूद थे. विद्यालय के घोष दल के भैया बहनों ने आगंतुक अतिथियों का स्वागत किया. कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती, ओम व भारत माता की तस्वीर के सम्मुख दीप जलाकर व पुष्प अर्पण से हुआ. संचालन गुमला विभाग प्रमुख अखिलेश कुमार ने किया. अतिथियों का परिचय प्रधानाचार्य संजीव कुमार सिन्हा ने कराया. प्रदेश सचिव नकुल शर्मा ने शैक्षणिक सत्र 2025-26 के उद्देश्य व लक्ष्य को सभी प्रधानाचार्य के समक्ष रखा.

पहले पति, फिर बेटे की मौत, अब एक साल से पेंशन बंद

भरनो. पहले पति की मौत, फिर बेटे की भी मौत हो गयी. विधवा पेंशन मिलती थी, वह भी एक साल से बंद है. अब कैसे जीयेंगे! अधिकारी के पास जाते हैं, तो कोई सुनता नहीं. अब आप ही मेरे माई-बाप (विधायक) हैं. मेरा पेंशन चालू करा दीजिये. यह कहना है विधवा महिला बंधनी महलिन का है. बंधनी महलिन का घर भरनो प्रखंड के महुगांव है. बंधनी महलिन ने कहा है कि पति व बेटे की मौत के बाद वह बेसहारा हो गयी है. उसकी देख-रेख करने वाला कोई नहीं है. जब तक पति व बेटा जीवित थे, घर की जीविका चल रही थी. दोनों की मौत के बाद रोजी-रोजगार का कोई साधन नहीं बचा है. प्रशासन की तरफ से विधवा पेंशन शुरू हुई थी. परंतु एक साल से पेंशन बंद होने से खाने-पीने के लाले पड़ गये हैं. बंधनी ने उक्त समस्या सिसई विधायक जिग्गा सुसारन होरो के समक्ष रखते हुए पेंशन चालू कराने की मांग की है. विधायक ने मामले को गंभीरता से लेते हुए भरनो बीडीओ को जांच कर बंधनी महलिन का विधवा पेंशन चालू कराने के लिए कहा है, जिससे बंधनी महलिन की जीविका चल सके. इधर, भरनो बीडीओ ने कहा है कि बंधनी महलिन का विधवा पेंशन कैसे बंद हो गया है. इसकी जांच करा कर चालू करायी जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें