Cbse Board Exam in Patna: सीबीएसई बोर्ड की परीक्षा देने वाले परीक्षार्थी अब अंतिम समय में कैसे तैयारी करें और किस तरह से सवालों का जवाब लिखें, इसके लिए बुधवार को प्रभात खबर ने स्कूलों में पढ़ाने वाले शिक्षकों से कुछ टिप्स व सुझाव मांगे. जो आपके अध्ययन के इस दौर को प्रभावी बना सकते हैं. शिक्षकों का कहना है कि बोर्ड परीक्षा के अंतिम दिनों में सबसे पहले छात्रों को सभी विषयों के सिलेबस को पूरा कर लेना चाहिए. सभी विषयों के प्रत्येक टॉपिक को अब समाप्त कर लें और अपना पूरा ध्यान सिलेबस के रिवीजन को दें. यदि किसी टॉपिक को समझने में आपको परेशानी हो रही है, तो आप उसे बार-बार रिवाइज करें, ताकि मुश्किल से मुश्किल टॉपिक मजबूती से तैयार हो जाये.
प्वाइंट में लिखें जवाब, हल करें सैंपल पेपर
परीक्षा के अंतिम समय में विद्यार्थी इस बात का ख्याल रखें कि जितना पढ़ा है, उसे रिवीजन करें. अब नये टॉपिक को पढ़ने से कंफ्यूजन होगा. यदि पढ़े हुए टॉपिक में कोई कंफ्यूजन है, तो उसे दूर करें. पटना के संत माइकल हाइ स्कूल के शिक्षक राहुल कुमार सिन्हा बताते हैं कि परीक्षा में बेहतर अंक प्राप्त करने के लिए एनसीइआरटी की किताब से बेसिक फार्मूला को याद कर लें. इसके साथ ही सीबीएसई द्वारा जारी सैंपल पेपर में दिये गये सवालों को भी सॉल्व करें. विद्यार्थी सबसे ज्यादा फोकस अब एनसीइआरटी की मिसलेनियस और सॉल्व एग्जांपल पर करें. परीक्षा में सवालों का जवाब देने से पहले यह जरूरी है कि पूछे गये सवालों में जो भी डेटा दिया गया है, उसे लिख लें. सवालों का जवाब हमेशा स्टेप वाइज ही दें. जहां डायग्राम बनाने की जरूरत हो, वहां डायग्राम बनाएं.
इन विषयों के मुख्य टॉपिक्स पर दें ध्यान
- विषय- टॉपिक गणित- इंटिग्रेशन में स्टैंडर्ड फॉर्म के स्पेश वर्किंग रूल, डिफरेंशियल इक्वेशन में भी डिग्री, फॉर्मेशन और रिलेटेड टू वैरिएबल फॉर्म, क्वाड्रिलैटरेल ज्योमिट्री, एरिथमेटिक प्रोग्रेशन, पॉलिनॉमियल्स, सर्किल, त्रिकोणमिति, स्टेटिस्टिक्स, मेंशुरेशन.
- केमिस्ट्री- इलेक्ट्रोकेमिस्ट्री, केमिकल काइनेटिक्स व सर्फेस स्ट्रक्चर, एल्डिहाइड, कीटोंस एंड कार्बोग्जिलि एसिड व अमाइंस, डी एंड एफ ब्लॉक एलिमेंट और कोऑर्डिनेंस कपाउंड.
- फिजिक्स- इलेक्ट्रोमैग्निटिक वेव्स और ऑप्टिक्स, डुअल नेचर ऑफ रेडिएशन एंड मैट और एटम एंड न्यूक्लिक, इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस.
- एकाउंट्स- नॉट फॉर प्रॉफिट ऑर्गेनाइजेशन, डिसॉल्यूशन ऑ पार्टनरशिप फर्म, इश्यू ऑफ डिवेंचर्स, कॉम्पेरेटि स्टेटमेंट, कॉमन साइज स्टेटमेंट और कैश फ्लो स्टेटमेंट.
विद्यार्थी इन बातों का रखें ख्याल
- आएएस अग्रवाल व एनसीइआरटी के टेक्स्ट बुक से अभ्यास करें, प्रत्येक चैप्टर और कॉन्सेप्ट क समझें
- विभिन्न विषयों के फॉर्मूले को प्रतिदिन याद करें
- एग्जाम में टेंशन ने लेते हुए रिलैक्स होकर पढ़ाई करें
- टीचर्स के महत्वपूर्ण प्वाइंट को रिवाइज करें
- जिस चैप्टर से ज्यादा सवाल आते हैं, उसकी पहले तैयारी करें और उस पर खूब ध्यान दें.
Also Read: पटना से अब सीधा जुड़ेगा गोपालगंज, दानापुर के NH-27 से तुरकहां के NH-531 तक बनेगा आउटर रिंग रोड
परीक्षा से पहले रहें रिलैक्स
परीक्षा में अब काफी कम समय बचा है. ऐसे में विद्यार्थी रिवीजन पर अधिक फोकस करें. इसके साथ ही कंसेप्टुअल कैलिरिटी रखें. सवालों का जवाब टू द प्वाइंट लिखें. – फादर क्रिस्टू सवारीराजन, प्राचार्य, संत माइकल हाईस्कूल
परीक्षा की तैयारी करते समय विद्यार्थी इस बात का ख्याल रखें कि कुछ घंटे के अंतराल पर ब्रेक 10 से 15 मिनट का ब्रेक लें. अंतिम समय शिक्षकों द्वारा तैयार कराये गये नोट्स को बेहतर ढंग से रिवाइज करें. – सीमा सिंह, प्राचार्या, संत कैरेंस हाईस्कूल
विद्यार्थी अंतिम समय में अलग-अलग विषय के सैंपल पेपर और पिछले पांच सालों में पूछे गये सवालों को हल करें. इसके साथ ही लिख कर सवालों को हल करें. परीक्षा से पहले रिलैक्स रहें. – ग्लेन गॉल्सटन, प्राचार्य, संत डोमिनिक हाइ स्कूल
किसी भी विषय को रटने के बजाय उसे समझ कर रिवाइज करें. इससे परीक्षा में सवालों का जवाब लिखने में विद्यार्थियों को आसानी होगी. विद्यार्थी सवाल में दिये गये डेटा के अनुसार ही जवाब लिखें. – सिस्टर नेहा एस जे, प्राचार्य, नॉट्रेडेम एकेडमी
मैट्रिक बोर्ड के प्रश्नों का विकल्प रहेगा दोगुना
मैट्रिक बोर्ड परीक्षा में गणित विषय में 138 प्रश्न पूछे जायेंगे. इनमें 100 प्रश्न वस्तुनिष्ठ रहेंगे, जिसमें से 50 का जवाब देना है. अगर स्टूडेंट्स ज्यादा का जवाब देता है तब भी मूल्यांकन 50 का होगा. 30 प्रश्न लघु उत्तरीय रहेंगे, जिनमें 15 प्रश्नों का जवाब देना है और 8 प्रश्न दीर्घ उत्तरीय होंगे, जिसमें चार प्रश्नों का जवाब देना है. यानि 138 में से 69 प्रश्न का जवाब स्टूडेंट्स को देना है. अन्य विषयों में भी यही कॉन्सेप्ट लागू रहेगा. वस्तुनिष्ठ प्रश्न एक अंक, लघु उत्तरीय प्रश्न दो अंक और दीर्घ उत्तरीय प्रश्न पांच-पांच अंकों के होंगे.
Also Read: Cabinet Meeting: सीएम नीतीश के वायदे पर कैबिनेट की मुहर, 82 योजनाओं के लिए 20 हजार करोड़ की मंजूरी
मैट्रिक परीक्षा में इस तरह समझें परीक्षार्थियों को कितने प्रश्न करने होंगे हल
- 70 वस्तुनिष्ठ प्रश्नों में 35 प्रश्नों का देना होगा जवाब
-80 वस्तुनिष्ठ प्रश्नों में केवल 40 प्रश्नों का ही देना होगा जवाब - लघु उत्तरीय 20 प्रश्नों में देना होगा 10 का जवाब
- दीर्घ उत्तरीय छह प्रश्नों में तीन का देना होगा जवाब
- 100 प्रश्न रहेंगे ऑब्जेक्टिव, 50 का देना होगा जवाब
कुछ जरूरी टिप्स
- पढ़ने के लिए ऐसी जगह चुनें जहां ज्यादा ध्यान लगे.
- कोई मुश्किल वाला चैप्टर पर अब समय खर्च न करें.
- दोहराने के समय टाइम टेबल बनाएं, लिखकर दोहराएं.
- हर चैप्टर के बाद ब्रेक जरूर लें.
- पर्याप्त नींद लें, झपकी भी लेना अच्छा है.
- पौष्टिक भोजन लें.
- एक्सरसाइज जरूर करें.
- टाइम टेबल के अनुसार सैंपल पेपर्स और 10 साल के पेपर के हिसाब से जरूरी टॉपिक्स पढ़ें.