21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Babarpur Assembly Election Result 2025: बाबरपुर सीट से आम आदमी पार्टी के गोपाल राय को मिली जीत

Babarpur Assembly Election Result 2025: बाबरपुर विधानसभा सीट से आम आदमी पार्टी के गोपाल राय को जीत मिल चुकी है. उन्हें कुल 76192 वोट मिले हैं

Babarpur Assembly Election Result 2025: बाबरपुर विधानसभा सीट से आम आदमी पार्टी के गोपाल राय को जीत मिल चुकी है. उन्हें कुल 76192 वोट मिले हैं जबकि, उनके ठीक पीछे भारतीय जनता पार्टी के अनिल कुमार वशिष्ठ 57198 वोटों के साथ रहे हैं.

बाबरपुर सीट से लड़ रहे उम्मीदवारों की सूची

उम्मीदवारपार्टीवोट
अनिल कुमार वशिष्ठभारतीय जनता पार्टी57198 
गोपाल रायआम आदमी पार्टी76192 
मोहम्मद इशराक खानभारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस8797
भूपेंद्र यादवजनहित दल93
एमडी नजीरअमन समाज पार्टी201
मनोज कुमारअखिल भारतीय सोशलिस्ट पार्टी76
शिव कुमार (काके)सर्वोदय प्रभात पार्टी89
मोहम्मद अब्दुल्ला अंसारीनिर्दलीय 124

2020 विधानसभा चुनाव का परिणाम

2020 के विधानसभा चुनाव में बाबरपुर सीट पर कुल 10 प्रत्याशी मैदान में थे, लेकिन मुख्य मुकाबला आम आदमी पार्टी (AAP) और भारतीय जनता पार्टी (BJP) के बीच रहा. AAP के दिग्गज नेता और मंत्री गोपाल राय ने बीजेपी के चार बार विधायक रह चुके नरेश गौर को 33,062 मतों के बड़े अंतर से पराजित किया. कांग्रेस की उम्मीदवार अवींक्शा जैन तीसरे स्थान पर रहीं.

इस चुनाव में गोपाल राय को कुल 84,776 वोट मिले, जो कुल मतदान का लगभग 60 प्रतिशत था. वहीं, उनके प्रतिद्वंद्वी नरेश गौर को 51,714 मत प्राप्त हुए. बाबरपुर विधानसभा क्षेत्र में कुल 2,17,243 पंजीकृत मतदाता थे, जिनमें से 1,42,872 (65.77 प्रतिशत) ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया.

बाबरपुर सीट का राजनीतिक इतिहास

बाबरपुर विधानसभा सीट पर अब तक तीन प्रमुख राजनीतिक दलों – बीजेपी, कांग्रेस और आम आदमी पार्टी को जीत हासिल हो चुकी है. 1993 में जब इस सीट पर पहली बार चुनाव हुए, तब बीजेपी के नरेश गौर ने जीत दर्ज की थी. इसके बाद, 1998 के चुनाव में भी उन्होंने अपनी जीत को बरकरार रखा. हालांकि, 2003 में कांग्रेस के विनय शर्मा ने बीजेपी के नरेश गौर की लगातार जीत पर रोक लगाते हुए चुनाव जीत लिया.

लेकिन, 2008 के विधानसभा चुनाव में नरेश गौर ने अपनी पिछली हार का बदला लेते हुए फिर से इस सीट पर बीजेपी की वापसी कराई. इस बार उन्होंने बहुजन समाज पार्टी (BSP) के हाजी दिलशाद अली को हराया, जबकि कांग्रेस तीसरे स्थान पर खिसक गई.

2013 और 2015 के चुनावी समीकरण

2013 में हुए विधानसभा चुनाव में भी नरेश गौर ने बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़ा और जीत दर्ज की. इस बार आम आदमी पार्टी के गोपाल राय को हार का सामना करना पड़ा और वह तीसरे स्थान पर रहे, जबकि कांग्रेस के जाकिर खान दूसरे स्थान पर रहे.

हालांकि, 2015 के विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी ने जोरदार वापसी की. गोपाल राय ने बीजेपी के दिग्गज नेता नरेश गौर को 35,000 से अधिक मतों के बड़े अंतर से पराजित किया. इसके साथ ही, बाबरपुर में आम आदमी पार्टी की मजबूत पकड़ बन गई.

बीजेपी को लगातार दो बार हार

2015 में जीत के बाद, 2020 के चुनाव में भी गोपाल राय ने अपनी जीत को दोहराया और एक बार फिर बीजेपी के नरेश गौर को बड़े अंतर से हराया. इस प्रकार, नरेश गौर को लगातार दो चुनावों में हार का सामना करना पड़ा. बाबरपुर विधानसभा सीट का यह चुनावी इतिहास दिखाता है कि यहां राजनीतिक समीकरण समय-समय पर बदलते रहे हैं. जहां पहले बीजेपी का दबदबा था, वहीं अब आम आदमी पार्टी ने इस सीट पर अपनी मजबूत स्थिति बना ली है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें