मानसी. थाना क्षेत्र के विभिन्न विद्यालय एवं शिक्षण संस्थानों में मां सरस्वती की प्रतिमा बुधवार को विधि पूर्वक विसर्जन किया गया. इस दौरान मां सरस्वती के जयकारे से क्षेत्र गुंजायमान हो उठा. वही भक्तों ने अगले वर्ष फिर जल्दी आना के जयकारे भी लगाये. इधर प्रतिमा विसर्जन के दौरान विधि व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए मानसी पुलिस प्रशासन काफी सतर्क दिखी. जहां मानसी थाना अध्यक्ष सह प्रशिक्षु डीएसपी विनय कुमार के द्वारा विभिन्न क्षेत्रों का भ्रमण करते हुए दिखे. वही बलहा बाजार दुर्गा मंदिर स्थित मां सरस्वती पूजा समिति के युवा सदस्य मां सरस्वती की आरती कर गाजे-बाजे के धुन पर अबीर-गुलाल लगाकर मां शारदे की अंतिम विदाई दी. मालूम हो कि थाना क्षेत्र के राजाजान, चुकती, नगर पंचायत मानसी चकहुसैनी, घरारी,एकनिया, जागृति टोला, बलहा, सैदपुर, अमनी, खिड़निया, छोटी बलहा सहित अन्य संस्थानों में भी शांतिपूर्ण रूप से विद्या की देवी मां सरस्वती को नम आंखों से विदाई दी गई. इधर नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि आयुष कुमार उर्फ गोलू सिंह ने बताया कि नगर पंचायत के विभिन्न वार्ड में किए गए सरस्वती मां की प्रतिमा को शांति पूर्ण तरीके से गंगा नदी में विसर्जित किया गया. मौके पर पश्चिमी ठाठा पंचायत सरपंच मनोज कुमार, पंकज यादव, सन्नी कुमार, पैक्स अध्यक्ष निखिल कुमार, सुशील पटेल, मृत्युंजय कुमार सिंह, दिगम्बर सिंह, एचपी संचालक चंद्रशेखर पासवान, सैदपुर चौसठ टोला से बादल कुमार आदि मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है