खूंटी.
जिले में अफीम की अवैध खेती के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के तहत बुधवार को 150 एकड़ में लगे अफीम की फसल को नष्ट किया गया. अभियान के तहत खूंटी थाना क्षेत्र के हुरलुंग, कमंता और कुंदी में 30 एकड़, मुरहू के इंदिपीड़ी में 22 एकड़, चमराटोली में 15 एकड़, अड़की थाना क्षेत्र के साके, कोवा और तिनतिला में 30 एकड़, मारंगहादा थाना क्षेत्र के जानूमडीह में 18 एकड़ तथा सायको थाना क्षेत्र के नामनसिली में 35 एकड़ भूमि में लगे अफीम की फसल को नष्ट किया गया. अफीम की फसल को नष्ट करने के लिए पुलिस ट्रैक्टर का उपयोग कर रही है. ज्ञात हो कि उपायुक्त लोकेश मिश्र के निर्देश पर व्यापक अभियान चलाकर अफीम की खेती को नष्ट किया जा रहा है. अभियान के तहत एसपी अमन कुमार भी खेत में जाकर अभियान काकी जानकारी ले रहे हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है