बक्सर.
जिले में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के प्रस्तावित प्रगति यात्रा को लेकर जिले में 15 फरवरी की तिथि निर्धारित है. जिसको देखते हुुए जिला प्रशासन ने उनके आने जाने के संभावित मार्ग व जगहों को दुरूस्त करने में लग गया है. इस क्रम में जिला पदाधिकारी अंशुल अग्रवाल एवं पुलिस अधीक्षक शुभम आर्य ने नगर के जिला अतिथि गृह के साथ ही पहुंचने वाले मार्गों का सुरक्षा एवं तैयारी की द़ष्टिकोण से बुधवार को निरीक्षण किया गया. इस दौरान आवश्यक निर्देश भी तैयारी को लेकर दिया गया. जिला अतिथि गृह को काफी आकर्षक तरीके से सजाया व संवारा जा रहा है. जिससे सीएम नीतीश कुमार को जिले के विकास की झलक दिखाई जा सके. अतिथि गृह पहुंचने वाली सड़क के किनारे दीवारों पर स्वच्छता के साथ ही रामायण व भगवान श्रीराम से जुड़े दृश्यों की पेंटिंग कराई जा रहा है. जिससे प्रगति यात्रा को जिले में बेहतर व यादगार बनाया जा सके. वहीं अतिथि गृह में कार्य काफी तेजी से चल रहा है. जिसे 10 फरवरी तक कार्य को पूरा कराने का निर्देश दिया गया है. निरीक्षण के दौरान कमियों को जल्द पूरा करने के लिए नगर परिषद के साथ ही सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया है. मौके पर एसडीएम धीरेंद्र मिश्रा, मुख्य पार्षद प्रतिनिधि नेयमतुल्ला फरीदी, रेडक्रॉस सचिव डॉ श्रवण तिवारी, नगर परिषद सीटी मैनेजर समेत अन्य शामिल रहे.सुरक्षा को लेकर एसडीपीओ ने की समीक्षा बैठक : सिमरी.
तिलक राय के हाता थाना पहुंच कर एसडीपीओ अफाक अख्तर अंसारी ने बुधवार को पुलिस पदाधिकारियों के साथ सुरक्षा व्यवस्था को लेकर गहन विचार विमर्श किया. विदित हो कि सूबे के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का जारी प्रगति यात्रा के क्रम में 15 फरवरी को बक्सर आने वाले है. सिमरी प्रखंड अंतर्गत राजपुर परसनपाह पंचायत सरकार भवन व वाटर ट्रीटमेंट प्लांट केशोपुर का उद्घाटन मुख्यमंत्री करेंगे. प्रगति यात्रा को लेकर एसडीपीओ ने पुलिस पदाधिकारियों के साथ गहन मंत्रणा की. सीएम के आगमन के दिन सडकों पर जाम जैसी स्थिति उत्पन्न नही हो एवं जाम लगने वाले स्थानों को चिन्हित कर आवश्यक कदम उठाने पर विमर्श किया गया. एसडीपीओ ने कहा कि यात्रा के दौरान सडक पर जाम नहीं लगे इसे थानाध्यक्ष गंभीरता से लेंगे. सीएम के कार्यक्रम स्थल के नजदीक कडी सुरक्षा व्यवस्था रहेगी. प्रगति यात्रा के दिन कडी सुरक्षा व्यवस्था रहेगी इसके लिए पूर्व से हीं सतर्कता बरतने का निर्देश एसडीपीओ द्वारा दिया गया. सीएम के आगमन को लेकर तय रूट चार्ट पर भी चर्चा की गयी. सीएम जिस रास्ते से गुजरेंगे उस रास्ते पर पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती की जानी है. वीआइपी सुरक्षा के मद्देनजर सुरक्षा मानकों के अनुपालन हेतु आवश्यक निर्देश दिये गये. हैलीपैड सुरक्षा, वीआईपी पार्किंग, सामान्य पार्किंग, माननीय का वाहन पार्किंग, मुख्यमंत्री का कारकेड सुरक्षा पर भी विस्तृत चर्चा की गयी एवं प्रभावी कदम उठाए जाने का निर्देश दिया गया. मुख्यमंत्री के आगमन के दिन तय रूट मे अनावश्यक प्रवेश वर्जित रहेगें जिसको लेकर पुलिस को सतर्क रहना होगा. बैठक में लाइन डीएसपी विपुल कुमार ब्रह्मपुर अवर निरीक्षक ओमप्रकाश, सार्जेन्ट राहुल कुमार, इंस्पेक्टर विजय कुमार तिवारी, थानाध्यक्ष लालबाबू सिंह सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी मौजूद थेडिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है