शिलान्यास के पांच माह बाद भी नहीं शुरू हो पाया कार्यबेंगाबाद में आउटडोर स्टेडियम निर्माण कार्य अधर में लटक गया है. बेंगाबाद कस्तूरबा विद्यालय के सामने अंचल विभाग की ओर से उपलब्ध करायी गयी भूमि पर गांडेय विधायक कल्पना सोरेन ने स्टेडियम निर्माण कार्य की आधारशिला विगत सात सितंबर को रखी थी. एनआरइपी विभाग की ओर से 6.64 करोड़ की लागत से यह आउटडोर स्टेडियम बनाया जान था. राज्यसभा सांसद डॉ सरफराज अहमद व विभागीय अधिकारियों की मौजूदगी में विधायक ने इसकी आधारशिला रखी थी. स्टेडियम निर्माण कार्य की जिम्मेदारी संवेदक मनीष कुमार को आवंटित की गयी थी. लेकिन आधारशिला रखे जाने के पांच माह का समय बीत जाने के बाद भी अबतक कार्य प्रारंभ नहीं हो पाया.
लोगों में जगी थी उम्मीद, बेंगाबाद के लिए बताया था विधायक का ऐतिहासिक कदम
आधारशिला रखे जाने के बाद बेंगाबाद वासियों में खुशी का माहौल था. लोगों ने इसे बेंगाबाद के लिए विधायक का ऐतिहासिक कदम बताया था. कहना था कि अबतक बेंगाबाद में एक भी आउटडोर स्टेडियम नहीं था जिस कारण स्थानीय युवाओं को खेलकूद के अलावा नियमित शारीरिक अभ्यास में परेशानी हो रही थी. स्टेडियम निर्माण की पहल से युवाओं को लाभ होने की संभावना जगी थी. हालांकि निरमाण कार्य शुरू नहीं होने से लोगों और खासकर युवाओं में खोर निराशा है.
अधिकारियों ने बिना जांच परख के किया जमीन आवंटन, विरोध में उतरे किसान
बताया जाता है कि जिस जमीन पर स्टेडियम निर्माण को अंचल विभाग ने चिह्नित करते हुए विभाग को जानकारी दी, उक्त जमीन पर पूर्व से तीन किसान दखलकार चले आ रहे हैं. उक्त किसानों को जब इस बात की जानकारी हुई तो वे हरकत में आ गये. अंचल विभाग के पास जमीन के दस्तावेज उपलब्ध कराते हुए अपनी जमीन की सुरक्षा की मांग की. अंचल विभाग ने खानापूर्ति करते हुए राजस्व कर्मचारी और अमीन को चिह्नित भूमि की मापी के लिए भेज दिया. लेकिन मापी में अंचल विभाग अपनी गलती को छुपाते हुए किसानों की मांग को अनसुनी करते हुए संवेदक को कार्य कराने का निर्देश दिया, जैसे ही संवेदक ने वहां कार्य शुरू किया, एक बार फिर किसानों ने विरोध करते हुए उपायुक्त के पास फरियाद लगायी. जानकारी से अवगत होने के बाद उपायुक्त ने अंचल विभाग के अधिकारियों की फटकार लगाते हुए दूसरे स्थान पर स्थल चयन कर रिपोर्ट मांगी. डीसी के निर्देश के दो माह से अधिक का समय बीत जाने के बाद भी अंचल विभाग बेंगाबाद में छह से सात एकड़ सरकारी भूमि खोज पाने में विफल रही है. लिहाजा बेंगाबाद में स्टेडियम निर्माण का कार्य प्रारंभ नहीं हो पाया है.
सरकारी भूमि की तलाश चल रही है : अंचल निरीक्षक
इधर अंचल निरीक्षक सुरेन्द्र यादव ने कहा स्टेडियम निर्माण के लिए स्थल को बदलते हुए उपायुक्त के स्तर से छह से सात एकड़ जमीन तलाश कर रिपोर्ट मांगी गयी है. बेंगाबाद के आसपास सरकारी भूमि की तलाश चल रही है. जल्द ही जमीन तलाश कर विभाग को रिपोर्ट की जायेगी. जबकि संवेदक का कहना है कि अंचल विभाग ने विवादित भूमि उपलब्ध कराई जिस कारण अबतक निर्माण कार्य शुरू नहीं हो पाई. हम शीघ्र भूमि उपलब्ध नहीं होने पर समय सीमा के अंदर व पुराने दर पर कार्य पूरा कर पाने में परेशानी होगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है