26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Chapra News : सदर अस्पताल के ओपीडी में दवा वितरण में हो रही अनियमितता, मरीज परेशान

Chapra News : सदर अस्पताल के ओपीडी विभाग में मरीज को मिलने वाली दवा ज्यादातर ओपीडी के महिला विभाग में तैनात महिला स्वास्थ्यकर्मियों द्वारा ले लिया जा रहा है

छपरा. सदर अस्पताल के ओपीडी विभाग में मरीज को मिलने वाली दवा ज्यादातर ओपीडी के महिला विभाग में तैनात महिला स्वास्थ्यकर्मियों द्वारा ले लिया जा रहा है. जिस कारण दवा की खपत पर भी काफी असर देखा जा रहा है. जानकारी के अनुसार ओपीडी में इलाज कराने आने वाले मरीजों के ऑनलाइन पर्ची पर महिला स्वास्थ्य कर्मियों के द्वारा दवा काउंटर से उक्त आइडी को अपना बताते हुए दवा लिया जा रहा है. जिस कारण दवा वितरण काउंटर पर तैनात कर्मियों को भी काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

वहीं उन लोगों का कहना है कि दवा लेने के लिए महिला स्वास्थ्य कर्मी दवा काउंटर के अंदर प्रवेश कर जा रही हैं. ऐसी अवस्था में लाइन में खड़े मरीजों को काफी परेशानी हो रही है. मरीजों का कहना है कि हम लोग घंटों लाइन में खड़े होकर जहां दवा के लिए इंतजार कर रहे हैं. वहीं महिला स्वास्थ्य कर्मी स्टॉफ का रौब दिखाते हुए गेट के अंदर जाकर खुलेआम दवा बिना पर्ची के या फिर दूसरे मरीज के पर्ची पर उठा ले रही है. स्वास्थ्य कर्मियों की मनमानी से दवा वितरण करने वाले कर्मचारियों को भी परेशानी उठानी पड़ रही है.

पूर्व में भी कई निजी क्लिनिक व लैब में पकड़ी गयी है अस्पताल की दवाएं

विदित हो की सरकारी दवाई कई बार निजी क्लीनिक समेत गांव में झोलाछाप डॉक्टरों के पास से जांच के क्रम में बरामद की जा चुकी है. ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के बाद जहां प्रतिदिन मरीजों को दवा चिकित्सक के द्वारा लिखी जा रही है. ऐसी अवस्था में कर्मचारी की मिली भगत से भी सरकारी दवाइयां का दुरुपयोग की बात सामने आ चुकी है. हालांकि इस मामले में गरखा अंतर्गत एक लैब टेक्नीशियन के पास से इमरजेंसी विभाग से चुराये गये दवा को बरामद किया गया था. उस पर भगवान बाजार थाने मे प्राथमिकी भी दर्ज कर जेल भेजा गया था. लेकिन उसके बावजूद भी सदर अस्पताल से दवाइयां अभी भी बिना पर्ची या पैरबी से मिल जा रही है. अस्पताल प्रबंधक राजेश्वर प्रसाद से पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि इस मामले में कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें