मीरगंज. मीरगंज शहर की टाइल्स दुकान में घुसकर रिटायर्ड फौजी सतेंद्र सिंह की हत्या कर व्यवसायी नयन प्रसाद को गोली मारने के मामले में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है. सीवान व गोपालगंज पुलिस की एसआइटी ने संयुक्त छापेमारी में मुख्य आरोपित राजकिशोर पंडित को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार आरोपित सीवान जिले के बड़हरिया थाना क्षेत्र के गौसीहाता गांव निवासी स्व. मुंशी पंडित का पुत्र राजकिशोर पंडित बताया गया.
अन्य अपराधी चल रहे फरार
वहीं, हत्याकांड में साजिशकर्ता शेख अलीमुल्लाह उर्फ ठेकेदार और गोली चलानेवाले इसके तीनों पुत्र शाहनवाज आलम, सरफराज आलम समेत अन्य अपराधी फरार बताये जा रहे हैं. एसआइटी इनकी गिरफ्तारी के लिए झारखंड से लेकर उत्तर प्रदेश के ठिकानों पर छापेमारी कर रही है.
कई अहम खुलासे हुए
एसपी अवधेश दीक्षित ने बताया कि गिरफ्तार आरोपित से पूछताछ में कई अहम खुलासे हुए हैं. एसपी के अनुसार जमीन विवाद को लेकर वारदात हुई है. टाइल्स व्यवसायी नयन प्रसाद और राजकिशोर पंडित के बीच जमीन का विवाद चल रहा था. जमीन विवाद के क्रम में ही पूर्व में बड़हरिया थाना क्षेत्र में एक हत्या हुई थी. व्यवसायी नयन प्रसाद के द्वारा गलत तरीके से जमीन को कब्जा करने की कोशिश की गयी, इसलिए राजकिशोर प्रसाद व शेख अलीमुल्लाह उर्फ ठेकेदार ने मिलकर साजिश रचकर हमला किया. टाइल्स दुकान में नयन प्रसाद को बचाने में सत्येंद्र सिंह को गोली लगी, जिनकी इलाज के क्रम में मौत हो गयी. एसपी ने कहा कि किसी भी आरोपित को बख्शा नहीं जायेगा. एसआइटी फरार अभियुक्तों की तलाश में छापेमारी कर रही है.
यह है गोली कांड-हत्या का पूरा मामला
दो फरवरी को बाइक सवार अपराधियों ने मीरगंज थाने के मीरगंज शहर में टाइल्स व्यवसायी नयन प्रसाद की दुकान में घुसकर फायरिंग की. फायरिंग में वृंदावन के निवासी पूर्व मुखिया डीके सिंह के भाई रिटायर्ड फौजी सतेंद्र सिंह की गोली लगने से मौत हो गयी. वहीं टाइल्स व्यवसायी नयन प्रसाद गोली लगने से घायल हो गये. दोनों अपराधी व्यवसायी की गोली मारकर हत्या करने के इरादे से दुकान में पहुंचे थे. बाइक सवार दोनों अपराधियों ने वारदात को अंजाम देने के बाद हवाई फायरिंग की और थावे की तरफ फरार हो गये. पुलिस इस मामले में पुलिस ने एक अभियुक्त सीवान के बड़हरिया थाने के गौसीहाता निवासी राजकिशोर पंडित को गिरफ्तार किया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है