24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bhagalpur news भवानीपुर में दो दिवसीय दंगल का समापन

वगछिया भवानीपुर में सरस्वती पूजा पर आयोजित दो दिवसीय दंगल का समापन हुआ. यूपी, हरियाणा, पंजाब, नेपाल के पहलवान सहित कई जगहों के पहलवानों ने अपना करतब दिखाया

नवगछिया भवानीपुर में सरस्वती पूजा पर आयोजित दो दिवसीय दंगल का समापन हुआ. यूपी, हरियाणा, पंजाब, नेपाल के पहलवान सहित कई जगहों के पहलवानों ने अपना करतब दिखाया. बुधवार को कुल 50 पहलवानों ने दंगल में भाग लिया. महिला पहलवान में पूनम कुमारी प्रथम, अंशु कुमारी द्वितीय व रूबी कुमारी तीसरे स्थान पर रही. पुरुष पहलवान में नरेश कुमार प्रथम पंजाब से, रोशन कुमार द्वितीय व सुधीर कुमार तीसरे स्थान पर रहे. मौके पर रंगरा सीओ आशीष कुमार, रंगरा थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार, मेला संयोजक कुमोदी यादव, अध्यक्ष मुकेश शर्मा, बनिया बैसी की मुखिया गुड़िया देवी, नंदलाल यादव, उपेंद्र यादव, सोनू कुमार, इंदल यादव, नवीन कुमार, बिपिन, संतोष, रंजीत, केदार यादव, उमेश यादव, राजेंद्र, नंदलाला यादव, सुनील, अबोध, बिक्की, रघुनंदन,सूरज कुमार, राकेश, शेखर भारती उदय यादव संजय शर्मा, चौकीदार सुबोध कुमार पासवान सहित हजारों ग्रामीण मौजूद थे. चांदपुर दंगल में कदवा मोहनपुर का दबदबा, शरण पहवान विजेता

जगदीशपुर. प्रखंड अंतर्गत चांदपुर में सरस्वती पूजा पर आयोजित दो दिवसीय दंगल प्रतियोगिता के अंतिम दिन विभिन्न इलाके से पहुंचे पहलवानों ने अपना दमखम दिखाया. दंगल प्रतियोगिता में सबसे अधिक दबदबा कदवा मोहनपुर के पहलवानों का रहा. वहां के पहलवानों ने तीनों पुरस्कार अपने नाम किया. प्रथम स्थान पर कदवा मोहनपुर के शरण पहलवान रहे. दूसरे व तीसरे स्थान पर भी कदवा मोहनपुर के हीं राहुल पहलवान व मिथिलेश पहलवान रहे. इसके अलावा अन्य पहलवानों ने अपने कुशल दांव पेंच से दर्शकों को रोमांचित किया. प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहे पहलवानों को क्रमशः 2100, 1100, 1100 रुपये का पुरस्कार दिया गया. मौके पर धोरैया विधायक भूदेव चौधरी, मुखिया संघ के जिला उपाध्यक्ष अजय राय, कांग्रेस नेता सुनील तिवारी, विनोद तिवारी, सुभाष पासवान, राजेन्द्र मंडल, प्रमोद तांती, अंकेश पासवान, सदानंद पांडेय, संदीप सिंह, सहित काफी संख्या में दर्शक उपस्थित थे.

घोघा के दंगल में पंजाब के तुषार बने चैंपियन

– कुश्ती प्रतियोगिता में 25 जोड़ी पहलवानों ने दांव आजमायें

प्रतिनिधि, घोघा.

श्री सरस्वती नाट्यकला मंदिर के प्रागंण में तीन दिवसीय अंतरराज्यीय दंगल प्रतियोगिता के दूसरे दिन 25 जोड़ी पहलवानों ने दांव अजमाया. इसमें पंजाब के तुषार पहलवान ने गाजियाबाद के नितिन को पटखनी देकर प्राथम, हरियाणा के कृष्णानंद ने दिल्ली के अनुज को हराकर दूसरा व अजमेरीपुर के श्रवण ने इटवा के रंजीत को पराजित कर तीसरा स्थान प्राप्त किया. दंगल में इनामी कुश्ती 11 हजार का हुआ, जिसमें राजन पहलवान ने मारी बाजी थे. बताया जा रहा है कि दंगल देखने के लिए हजारों लोग पहुंचे थे. आयोजन दोपहर 12 से शाम 6 बजे तक हुआ. अखाडे में कई राज्यों से आये पहलवान भी अपना दांव दिखाया. दिल्ली, मेरठ, हरियाणा, उत्तरप्रदेश, जम्मू-कश्मीर, पंजाब सहित बिहार -झारखंड के विभिन्न क्षेत्र के पहलवान पहुंचे थे. मुख्य अतिथि आशीष मंडल विधायक प्रतिनिधि, सविता देवी पूर्व जीप अध्यक्ष, अरुण मंडल मुखिया सुल्तानगंज, सुभाष यादव अध्यक्ष मुखिया संघ, सुबोध राव इंस्पेक्टर, घोघा थाना प्रभारी अजीत कुमार, मेला अध्यक्ष ब्रहोद्र नारायण दूबे, उद्घोषक समिति अजीत कुमार, बबलू यादव, असीम दूबे, निर्णायक मंडली में पंकज दूबे, पूर्व विधायक रामविलास पासवान, जनार्दन आजाद, शत्रुध्न यादव, भोला यादव, सुरेश दूबे, मिडिया प्रभारी प्रताप यादव, मेला कमेटी के राजू यादव, संजय यादव, जुगनू चौधरी, नीरज दूबे, बिक्की अवस्थी, राकेश चौधरी, बासुकी यादव, पिटू चौधरी, आशीष कुमार, मनकू, चंदन दूबे आदि शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें