24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Giridih News: जल्द करें सड़क किनारे लगे पोल व ट्रांसफॉर्मर की शिफ्टिंग : एसडीएम

Giridih News: सरिया स्थित रेलवे फाटक के पास ओवरब्रिज निर्माण में की जा रही लापरवाही को लेकर सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग जा रही है. इससे आवागमन घंटों बाधित हो जाता है.

आवागमन को सुगम बनाने के लिए एसडीएम सरिया संतोष कुमार गुप्ता ने बुधवार को अनुमंडल कार्यालय में बैठक की. इसमें एसडीपीओ, रेलवे व बिजली विभाग के अधिकारी, संवेदक, थाना प्रभारी सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे.

डीपीआर के अनुसार नहीं हो रहा काम

बैठक में कहा गया कि सड़क पर लगे बिजली पोल तथा ट्रांसफॉर्मर को डीपीआर के अनुसार अभी तक अशिफ्ट नहीं किया गया है. इससे वाहनों के आने-जाने में दिक्कत होती है. सड़क पर जाम की समस्या उत्पन्न हो जाती है. डीपीआर के अनुसार एसडीएम ने बिजली विभाग के अधिकारियों को अविलंब बिजली पोल तथा ट्रांसफॉर्मर को अन्यत्र स्थापित करने का निर्देश दिया.

वहीं बैठक में उपस्थित बिजली विभाग के प्रतिनिधि द्वारा बताया गया कि इस कार्य के लिए सरकार द्वारा अपेक्षित सहयोग नहीं मिल पा रहा है जिस कारण बिजली के खंभे को शिफ्ट नहीं किया. इस संबंध में बिजली विभाग के कनीय अभियंता ने आश्वासन दिया कि उक्त कार्य को जल्द ही कर लिया जायेगा. एसडीएम श्री गुप्ता ने संवेदक को निर्देश दिए कि आरओबी निर्माण स्थल के दोनों और डायवर्सन निर्माण में तेजी लायें.

इसके अतिरिक्त जाम से मुक्ति दिलाने तथा सड़क के नियमों का पालन करते हुए वाहनों का परिचालन करने-कराने को लेकर एसडीपीओ सरिया, थाना प्रभारी सरिया तथा आरपीएफ के जवानों को रेलवे क्रॉसिंग सरिया के दोनों ओर यातायात सुगम बनाने का निर्देश दिया. मौके पर एसडीपीओ धनंजय राम, सीओ संतोष कुमार, बीडीओ ललित नारायण तिवारी, थाना प्रभारी योगेश कुमार महतो, आरपीएफ सहायक अवर निरीक्षक मनोज कुमार सिंह, आरओबी संवेदक डीएस राघव, कार्यपालक अभियंता विद्युत विभाग, सहायक अभियंता पूर्व मध्य रेलवे एनके सिंह सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें