Dhanbad News:कतरास शहरी जलापूर्ति योजना में कार्यरत कर्मियों को छह माह से बकाया है वेतन. Dhanbad News:कतरास शहरी जलापूर्ति योजना में कार्यरत कर्मियों को छह माह से वेतन नहीं मिलने से बुधवार से खानूडीह से कतरास शहर को की जाने वाली जलापूर्ति को कर्मियों ने ठप कर दी है. कर्मियों ने खानूडीह फिल्टर प्लांट को ही बंद कर दिया है. उससे 50 हज़ार की आबादी को जलसंकट से जूझना पड़ रहा है. खानूडीह फिल्टर प्लांट में कार्यरत कर्मियों ने शनिवार से जलापूर्ति योजना ठप करने की चेतावनी दी थी. कर्मियों का नेतृत्व कर रहे राजेश महतो ने बताया कि पेयजल व स्वच्छता विभाग के कार्यपालक अभियंता को मामले से अवगत करा दिया गया है, जिसमें बताया गया है कि कार्यरत एजेंसी विमलेश सिंह ने कहा था कि 25 जनवरी के पूर्व विभाग द्वारा भुगतान कर देने के साथ ही कर्मियों का भुगतान हो जायेगा. लेकिन अभी तक भुगतान की दिशा में कोई पहल नहीं किये जाने के कारण कर्मियों में असंतोष है. कर्मियों ने यह भी कहा है कि छह माह से भुगतान नहीं होने से कर्मियों के समक्ष बच्चों का स्कूल फी, दैनिक खर्च के लाले पड़ गये हैं और मजबूर होकर बुधवार से कतरास शहरी जलापूर्ति योजना को ठप करना पड़ा. मौके पर राजेश महतो, कृष्णा महतो, विनय कुमार पांडेय, रंजीत महतो, धनीलाल महतो, सुशांत पांडेय, अयोध्या पांडेय, सोहन लाल महतो शामिल हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है