जिला विधिक सेवा प्राधिकरण गोड्डा की ओर से नियुक्त पीएलवी सह अधिकार मित्र गायत्री कुमारी द्वारा बुधवार को चिलकारा गोविंद पंचायत में जरूरतमंद गरीब असहाय के बीच कंबल वितरण किया गया. पीएलवी ने बताया कि जरूरतमंदों की मांग पर पंचायत प्रतिनिधि से संपर्क कर कंबल की व्यवस्था करायी. इसके बाद कंबल का वितरण किया. इस दौरान लोगों को कानूनी जानकारी और लोगों को घरेलू हिंसा, पॉक्सो एक्ट, भेदभाव एवं समाज में फैले कुरुतियों से होने वाले दुष्प्रभाव से बचने के लिए विभिन्न प्रकार की जानकारी देकर लोगों को जागरूक किया. साथ ही वंचित परिवारों को विभिन्न प्रकार की सरकारी योजना से अवगत कराया, ताकि गरीब असहाय लोगों को सरकार के कल्याणकारी योजनाओं का लाभ मिल सके. इस दौरान युवा समाजसेवी दीपक कुमार दास ने कहा कि जिला विधिक सेवा प्राधिकारण गोड्डा के पीएलवी सह अधिकार मित्र गायत्री कुमारी द्वारा कानूनी जानकारी दिये जाने के साथ-साथ समाज हित में किया जा रहा कार्य सराहनीय है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है