22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

East Singhbhum news : वन विभाग व ग्रामसभा से एनओसी लिए बिना विस चुनाव से पहले कर दिया शिलान्यास, निर्माण अटका

घाटशिला में फूलडुंगरी से बंगाल सीमा तक 24 किमी सड़क 135 करोड़ से बननी है

घाटशिला. घाटशिला प्रखंड में फूलडुंगरी से बुरुडीह होते हुए बंगाल सीमा तक 24 किमी लंबी सड़क का निर्माण लगभग 135 करोड़ रुपये की लागत से पथ परिवहन विभाग को करना था. ग्रामसभा और वन विभाग से अनापत्ति प्रमाण पत्र नहीं मिलने के कारण सड़क का काम अधर में लटक गया. इसे लेकर जिला से अंचल कार्यालय में ग्राम सभा कराने का प्रस्ताव भेजा गया. 24 लंबी किलोमीटर के बीच लगभग एक दर्जन गांव हैं. ग्राम सभा की प्रक्रिया अंचल कार्यालय ने पूरी कर जिला भू-अर्जन को भेजा गया.

सात साल पहले हुए सर्वे, अबतक कागजी प्रक्रिया पूरी नहीं

सीओ निशांत अंबर ने बताया कि भू- अर्जन विभाग को प्रस्ताव भेजा गया है. वर्ष 2016- 17 में सड़क चौड़ीकरण की प्रक्रिया को लेकर सर्वे हुआ. लगभग 7 वर्ष बीतने के बावजूद कागजी प्रक्रिया पूरी नहीं हो सकी है. विस चुनाव से पूर्व मंत्री रामदास सोरेन, सांसद विद्युत वरुण महतो ने सड़क का शिलान्यास किया. वन विभाग से अनापत्ति प्रमाण पत्र और ग्राम सभा से वन भूमि का अधिग्रहण नहीं हुआ है. ऐसे में पथ निर्माण विभाग के पदाधिकारी और संवेदक को सड़क का काम रोकना पड़ा. ़

जल्द शुरू होगा सड़क का निर्माण : मंत्री प्रतिनिधि

शिक्षा मंत्री के प्रतिनिधि जगदीश भकत ने बताया कि विस चुनाव से पूर्व मंत्री रामदास सोरेन की पहल पर राज्य सरकार ने 37 करोड़ रुपये आवंटित की. ग्राम सभा और वन विभाग से अनापत्ति प्रमाण पत्र नहीं मिलने के कारण काम रुक गया. अब सभी प्रक्रिया पूरी हो गयी है. आने वाले दिन में सड़क का निर्माण होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें