22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

East Singhbhum news : सुरदा माइंस में डेढ़ महीने शुरू होगा उत्पादन, सभी मजदूरों को मिलेगा काम, साल में चार लाख टन होगा खनन

थ्री सॉफ्ट में पूजन-हवन के बाद संचालन शुरू, मजदूरों में खुशी

मुसाबनी. एचसीएल (हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड) की सुरदा खदान के संचालन का ठेका लेने वाली कंपनी आरके अर्थ रिसोर्स प्राइवेट लिमिटेड ने बुधवार को थ्री सॉफ्ट में पूजा-पाठ व हवन कर विधिवत संचालन शुरू किया. जानकारी हो कि ठेका कंपनी ने अगले सात साल तक सुरदा माइंस के संचालन व उत्पादन का ग्लोबल टेंडर लिया है. आइसीसी के कार्यपालक निदेशक श्याम सुंदर सेठी ने कहा कि एक से डेढ़ महीने में ठेका कंपनी सुरदा माइंस में उत्पादन प्रारंभ कर देगी. सभी मजदूरों को रोजगार मिलेगा. आने वाले दिनों में माइंस में रेज का डेवलपमेंट कार्य प्रारंभ होगा. इससे अतिरिक्त रोजगार सृजन होगा. ठेका कंपनी प्रतिमाह 26 हजार टन अयस्क का उत्पादन करेगी. प्रतिवर्ष चार लाख टन का लक्ष्य है. श्री सेठी ने सुरदा माइंस में काम शुरू होने को क्षेत्र के लोगों के लिए अच्छी पहल बतायी.

पूजा व हवन के बाद खदान के अंदर गये पदाधिकारी

ठेका कंपनी के प्रोजेक्ट इंचार्ज राजेश्वर यादव, प्रोजेक्ट मैनेजर संजय साहू ने पूजा व हवन किया. पंडित सीताराम शर्मा ने पूजन-हवन कराया. पूजा में आइसीसी के इकाई प्रमुख व कार्यपालक निदेशक श्याम सुंदर सेठी, एचसीएल मुख्यालय से आये सीएमडी के तकनीकी सलाहकार जीएम श्री अधिकारी, डीजीएम डीके श्रीवास्तव, बीके माझी, डॉक्टर वर्मन, एचआर अर्जुन लोहारा, सुरक्षा पदाधिकारी अश्विनी कुमार, आईसीसी वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष बीएन सिंह देव, सुरदा माइंस मैनेजर डीजे सोम, केंदाडीह माइंस मैनेजर संपत कुमार, प्रबंधक सत्येंद्र कुमार, ठेका कंपनी के अनंग महापात्र, टीएसमहापात्र, घाटशिला के जिप सदस्य देवयानी मुर्मू, आदिम जनजाति कल्याण समिति के जिलाध्यक्ष रानी सबरीन, बेनासोल पंचायत की मुखिया शुकरमनी हेंब्रम, सूरदा के ग्राम प्रधान लखन टुडू, सचिव सोमाय टुडू, सोहदा के ग्राम प्रधान दिलीप हेंब्रम, तांबाजुड़ी के महेश्वर हांसदा, उदय मुर्मू, पंचू किस्कू, झारखंड खान मजदूर यूनियन के बुढान सोरेन, अभिजीत चैटर्जी, झारखंड कॉपर माइंस वर्कर्स यूनियन के शमशेर खान, गुरदास मुर्मू, झारखंड श्रमिक संघ के किसुन सोरेन, सपन सिमली, दाखिन हांसदा समेत बड़ी संख्या में अधिकारी, मजदूर और ग्रामीण उपस्थित थे. हवन के बाद अधिकारियों, ग्राम प्रधानों व जनप्रतिनिधियों ने वांइडर रूम में नारियल फोड़ा. अधिकारियों का दल माइंस के अंदर प्रवेश किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें