मुसाबनी. प्रखंड के पूर्वी मुसाबनी पंचायत भवन सभागार में बुधवार को आदिम माहली महाल की बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता योरोप परगना सोबरा हेंब्रम ने की. बैठक में पेसा एक्ट के जानकार पंचानन सोरेन ने एक्ट के संबंध में समाज के लोगों को जानकारी दी. उन्होंने कहा कि झारखंड में पेसा कानून को जल्द लागू किया जाये. पेसा कानून को लागू करने के लिए आदिवासी समाज को आगे आना होगा. इसके लागू होने से आदिवासी स्वशासन व्यवस्था मजबूत होगी. बाहरी तत्वों द्वारा आदिवासियों की भूमि की लूट पर अंकुश लगेगा. बैठक में मुख्य रूप से आदिम माहली महाल के देश परगना कानू राम मार्डी ने समाज की एकजुटता और एकरूपता लाने के लिए सभी लोगों को आगे आने का आह्वान किया. इसके साथ उन्होंने कहा कि प्रत्येक गांव में समाज के अग्रणी लोगों को सामाजिक दायित्व निभाना होगा. उन्होंने माहली समाज में एकजुटता और एकरूपता लाने के लिए जल्द महा अधिवेशन करने पर जोर दिया. बैठक को पूर्व पार्षद बुद्धेश्वर मुर्मू, पूर्वी मुसाबनी पंचायत के मुखिया दुलाल माहली, शंकर सेन महाली, सुराई बास्के, बासु मार्डी, बुद्धेश्वर मार्डी आदि ने संबोधित किया. बैठक में गुड़ाबांदा, डुमरिया, मुसाबनी, पोटका, घाटशिला आदि प्रखंडों के माहली समाज के लोग पहुंचे थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है