कुश महतो, गुड़ाबांदा
गुड़ाबांदा प्रखंड के हाथियापाटा में एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय भवन का निर्माण चल रहा है. सरकार के आदेशानुसार, भवन निर्माण 18 माह में पूरा करना था, लेकिन चार साल बाद भी अधूरा पड़ा है. जानकारी के अनुसार, विद्यालय में इसी सत्र से पढ़ाई शुरू करने के लिए दो-तीन शिक्षक की नियुक्ति हो गयी है. वहीं, बच्चों की दाखिले की प्रक्रिया जारी है. हालांकि, विद्यालय और छात्रावास पूर्ण नहीं हुआ है. इसका खामियाजा छात्र-छात्राओं को भुगतना पड़ रहा है.4 जुलाई, 2021 को हुई था शिलान्यास
इसका शिलान्यास 4 जुलाई, 2021 को केंद्रीय मंत्री रहे अर्जुन मुंडा, चंपाई सोरेन, सांसद विद्युत वरण महतो, विधायक रामदास सोरेन, समीर मोहंती व तत्कालीन उपायुक्त सूरज कुमार की उपस्थिति में हुआ था. इस विद्यालय में बच्चों को सारी सुविधाएं निःशुल्क दी जायेंगी. इस विद्यालय में 6 से 12 वीं के लिए 680 बच्चों के रहने की सुविधा बनायी जा रही है. यहां 240 छात्र तथा 240 छात्राएं रहेंगे. 15 एकड़ में विद्यालय बन रहा है. इसकी लागत 16.50 करोड़ रुपये है.निर्माण में घटिया सामग्री के उपयोग का आरोप
ग्रामीणों के मुताबिक, इस बीहड़ एरिया में ऐसे विद्यालय होने से आदिम जनजाति के लिए सौभाग्य की बात है. घटिया निर्माण कार्य से लोग दुखी है. निर्माण कार्य अरविंद कल्याण इंफ्रास्ट्रक्चर प्राइवेट लिमिटेड रांची कर रहा है. आरोप है कि भवन में घटिया सामग्री का उपयोग किया जा रहा है.पदाधिकारियों ने चुप्पी साधी
प्रभारी कल्याण पदाधिकारी ललित शर्मा ने बताया कि इस संबंध में विभागीय कोई जानकारी नहीं दी गयी है. बीडीओ डांगुर कोड़ाह ने बताया इस संबंध में जानकारी लेकर कुछ बता सकते हैं. बीइइओ अनिता सिंहा ने बताया इस संबंध में हमें कोई जानकारी नहीं है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है