रांची. बिरसा कृषि विवि में तीन दिवसीय एग्रोटेक किसान मेला आठ फरवरी से शुरू होगा. विवि परिसर में 10 फरवरी तक चलनेवाले इस मेला का उदघाटन आठ फरवरी को दिन के 11 बजे मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन करेंगे. इस अवसर पर राज्य की कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की, कांके के विधायक सुरेश बैठा तथा भारतीय कृषि जैव प्रौद्योगिकी संस्थान के निदेशक सुजय रक्षित विशिष्ट अतिथि होंगे. इस दिन किसान गोष्ठी भी आयोजित की जायेगी. नौ फरवरी को महिला कृषक संगोष्ठी का उदघाटन मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की करेंगी. इस अवसर पर सांसद डॉ महुआ माजी व गांडेय विधायक कल्पना सोरेन विशिष्ट अतिथि होंगी. इसी दिन अपराह्न 2.30 बजे से पशु-पक्षी प्रदर्शनी का आयोजन होगा. इसका उदघाटन स्पीकर रवींद्रनाथ महतो करेंगे. इस अवसर पर खिजरी के विधायक राजेश कच्छप, पशुपालन निदेशक किरण पासी तथा कृषि निदेशक कुमार ताराचंद विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे. 10 फरवरी को समापन सह पुरस्कार वितरण समारोह के मुख्य अतिथि गवर्नर संतोष कुमार गंगवार होंगे. जबकि विशिष्ट अतिथि सांसद संजय सेठ, मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की, कृषि प्रधान सचिव अब बकर सिद्दीक तथा आइसीएआर एनआइएसए के निदेशक अभिजीत कर विशिष्ट अतिथि होंगे. इस मेले में झारखंड के सभी जिलों से किसान सहित कृषि विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक व अधिकारी भी शामिल होंगे. मेला में कृषि उपकरण सहित कृषि के नये तरीके, कृषि उत्पाद, कुटीर उद्योग, मत्स्य पालन, जैव प्रौद्योगिकी, उद्यान प्रदर्शनी, उत्कृष्ट फल, सब्जी सहित किसानों व पशुपालकों के उपयोग में आनेवाले सामानों, तकनीकी जानकारी, कृषि, पशुपालन, वानिकी क्षेत्र में नये-नये अनुसंधान, उन्नत बीज, झारखंडी व्यंजन, मिट्टी, जल की नि:शुल्क जांच के स्टॉल लगाये जायेंगे. विवि के विद्यार्थियों सहित दूर-दराज से आये किसानों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है