संवाददाता, सुंदरवन.
दिल्ली से एक दंपती को सुंदरवन घुमाने के बहाने दो लोग लेकर आये थे. इसके बाद ही युवक का अपहरण कर चार लाख रुपये की फिरोती मांगी गयी. युवक की पत्नी की सूझबूझ से पति को बचाया गया. दो अपहरणकर्ताओं को कैनिंग थाने की पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इस घटना में शामिल एक अन्य आरोपी की तलाश की जा रही है.
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक दिल्ली के रहनेवाले सद्दाम हुसैन, उसकी पत्नी रोशन आरा अपने बच्चे के साथ अपने दोस्त के घर आये थे. दिल्ली में अब्बास नामक एक युवक से उनकी पहचान हुई थी. रविवार को यह दंपती हावड़ा पहुंचा. फिर अपने दोस्त अब्बास से बात कर सियालदह पहुंचे. सियालदह में अजगर मोल्ला नामक एक युवक से उनका परिचय हुआ. अजगर ने बताया कि वह अब्बास का परिचित है. इसके बाद दंपती कैनिंग चले गये. एक होटल लेकर रात गुजारी. सद्दाम ने बताया कि वह सुंदरवन जाना चाहता है. अजगर ने बताया कि वह सब इंतजाम कर देगा. सोमवार को अजगर बासंती के सोनाखाली में दंपती को लेकर गया. वहीं पर अब्बास से उनकी मुलाकात हुई. रोशन आरा व बच्चे को एक चाय की दुकान पर बैठा कर वे लोग सद्दाम को लंच का टिकट काटने के बहाने एक जगह लेकर गये.
कुछ देर होने पर जब सद्दाम नहीं लौटा तो वह पति को लगातार फोन करने लगी. लेकिन उन्होंने फोन रिसीव नहीं किया. इसके बाद दूसरी तरफ से एक फोन आया, जिस पर चार लाख रुपये फिरौती की मांग की गयी. यूपीआइ से पेमेंट करने को कहा गया. रुपये नहीं मिलने पर सद्दाम को जान से मारने की धमकी दी गयी. रोशन आरा बिना घबराये बच्चे को लेकर थाने पहुंच गयी.
पुलिस को सारी बातें बतायीं. रोशन आरा की बात सुनते ही पुलिस तुरंत हरकत में आयी. जिस नंबर से रोशन आरा को फोन किया गया था, उसका टावर लोकेशन पुलिस ने ट्रैक किया. इसके बाद पुलिस वहां पहुंची व आरोपियों को धर-दबोचा. सद्दाम को उनकी चंगुल से छुड़ाया. पुलिस ने बताया कि दोनों ही अपराध से जुड़े हुए हैं. मंगलवार को अदालत में पेश करने पर उन्हें पुलिस हिरासत में भेज दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है