26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शिव मंदिर में अनुष्ठान को लेकर प्रधान व पंचायत समिति के सभापति आमने-सामने

इस वर्ष पंचायत समिति ने मेला हाइजैक कर लिया और उन्हें (पाकुमनी को) न्योता तक नहीं दिया गया.

पंचायत समिति पर मेले को हाइजैक करने का आरोप पानागढ़. पश्चिम बर्दवान के कांकसा ब्लॉक मलानदीघी ग्राम पंचायत के अधीन राड़ेश्वर शिव मंदिर को लेकर लगनेवाले माघ यानी माकुरी सप्तमी मेला के आयोजन को लेकर स्थानीय पंचायत प्रधान और कांकसा पंचायत समिति के सभापति आमने सामने आ गये हैं. हालांकि इस बार कांकसा पंचायत समिति की ओर से माघ मेला का मंगलवार शाम को उद्घाटन कर दिया गया. उसके बाद से स्थानीय तृणमूल कांग्रेस की ही पंचायत प्रधान पाकुमनी सोरेन भड़क गयी और सावर्जनिक रूप से रोष जताया. उनका आरोप है कि हर वर्ष यह मेला ग्राम पंचायत की ओर से लगता रहा है. इस वर्ष पंचायत समिति ने मेला हाइजैक कर लिया और उन्हें (पाकुमनी को) न्योता तक नहीं दिया गया. पंचायत समिति के सभापति भवानी प्रसाद भट्टाचार्य के नेतृत्व में इस वर्ष माघ मेला लगाया गया है. प्रधान के मुताबिक मेला को लेकर ग्राम पंचायत कार्यालय में बैठक भी हुई थी. बैठक में सभापति ने उक्त मेला को पंचायत समिति के अधीन करने की बात कही थी. इस बाबत प्रधान ने कांकसा बीडीओ से शिकायत की है. लेकिन बीडीओ पर्णा दे मामले में कुछ भी कहने से बच रही हैं. प्रधान का नाम भी आमंत्रण-पत्र में नहीं दिया गया है, लेकिन उन्हें कहीं से भी निमंत्रण नहीं दिया गया. जबकि सभापति भवानी प्रसाद भट्टाचार्य ने दावा किया कि उद्घाटन समारोह में ग्राम पंचायत के 20 सदस्य मौजूद थे. किसी को भी व्यक्तिगत रूप से निमंत्रण नहीं दिया गया है. लेकिन सभी लोग मौजूद थे. ऐसा मेला पंचायत समिति के अधीन ही होता है. इस आयोजन के बाद से ही प्रधान और सभापति के बीच द्वंद्व चल पड़ा है. घटना को लेकर भाजपा के बर्दवान सदर उपाध्यक्ष रमन शर्मा ने तंज कसते हुए कहा कि जहां अपने दल में ही लोकतंत्र नहीं है, वो पूरे बंगाल में कहां से होगा. उस मामले को लेकर तृणमूल के नेता उत्तम मुखर्जी ने कहा कि विपक्षी नेता क्या बोल रहे हैं, उससे तृणमूल को फर्क नहीं पड़ता. हमलोगों के साथ राज्य की जनता है. अगले विधानसभा चुनाव में हमारा लक्ष्य पूरा होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें