बसें दासनगर इलाके के बालटिकुड़ी ईएसआइ अस्पताल परिसर में खड़ी थीं
संवाददाता, हावड़ा.
हावड़ा से चलने वाली जापानी गेट-साॅल्टलेक मार्ग के बस चालक अपनी बसों को लॉक करके रात में ही चले गये, लेकिन जब सुबह पहुंचे तो देखा कि कई बसों की बैटरियां और अन्य पार्ट्स गायब हैं. एक साथ सात बसों की बैटरी और अन्य उपकरण गायब होने से जिले के दासनगर इलाके के जापानी गेट से चलने वाली जापानी गेट-साल्ट लेक मिनी बस रूट का परिचालन अनिश्चित काल के लिए रोक देना पड़ा है. घटना मंगलवार को हावड़ा के दासनगर थाना क्षेत्र के साल्ट लेक-जापानी गेट मार्ग पर हुई. ऐसे में दैनिक यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
घटना को लेकर दासनगर पुलिस जांच में जुट गयी है. पुलिस और स्थानीय सूत्रों के अनुसार, उस मार्ग पर सात मिनी बसें चलती हैं. चूंकि वहां कोई निर्धारित पार्किंग स्थल नहीं है, इसलिए चालक रात में प्रत्येक बस को बालटिकुड़ी ईएसआइ अस्पताल परिसर में खड़ी कर लॉक कर देते हैं. सोमवार की रात भी बसों को यहां पार्क किया गया था. मंगलवार सुबह साढ़े पांच बजे जब कर्मचारी बसें लेने पहुंचे तो उन्होंने पाया कि पांच बसों के दरवाजों के ताले और लोहे की जंजीरें कटी हुई थीं. अंदर से बैटरियां और अन्य उपकरण गायब थे. उन्होंने घटना की सूचना दासनगर पुलिस थाने को दी. उस रूट पर बस चलाने वाले संदीप बनर्जी ने कहा इस तरह की चोरी पहले कभी नहीं हुई. एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि घटना की शिकायत मिलते ही इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले जा रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है