24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इंटर परीक्षा : दो मिनट देर से पहुंचे, रोये-गिड़गिड़ाये फिर भी परीक्षा से वंचित

इंटर परीक्षा : दो मिनट देर से पहुंचे, रोये-गिड़गिड़ाये फिर भी परीक्षा से वंचित

-बुधवार को दो सौ से अधिक परीक्षार्थी परीक्षा से हुए वंचित

-परीक्षार्थियाें ने कहा- भौतिकी के आसान प्रश्नों ने दी राहत

मुजफ्फरपुर.

74 केंद्रों पर चल रही इंटर की परीक्षा में बुधवार को भी 200 से अधिक स्टूडेंट्स विलंब से पहुंचने के कारण वंचित हो गये. ये परीक्षार्थी महज दो से तीन मिनट बाद केंद्र पर पहुंचे थे. रोये-गिड़गिड़ाये, वहां तैनात पुलिसकर्मियों से मिन्नत की पर उन्होंने उनकी एक न सुनी. उन्हें वहां से डांटकर भगा दिया. इस दौरान कई केंद्रों के बाहर परीक्षार्थियों, अभिभावकाें व पुलिसकर्मियों के बीच तीखी बहस हुई. इसके बाद पुलिसकर्मियों ने सख्ती दिखाते हुए उन्हें वहां से हटाया. बुधवार काे दोनों पालियों को मिलाकर अबतक की परीक्षा में सर्वाधिक स्टूडेंट्स अनुपस्थित हुए. 593 स्टूडेंट्स परीक्षा में शामिल नहीं हुए. इनमें से दो सौ से अधिक स्टूडेंंट्स ऐसे थे, जिनकी परीक्षा देर से पहुंचने के कारण छूट गयी. पहली पाली में भौतिकी व दूसरी पाली में भूगोल और बिजनेस स्टडीज की परीक्षा थी. परीक्षार्थियों ने बताया कि परीक्षा में प्रश्नों ने राहत दी. विशेषकर वस्तुनिष्ठ प्रश्न आसानी से हल हो गये.

साउंड बॉक्स के कारण आया व्यवधान तो पहुंची पुलिस

सरस्वती पूजा को लेकर डीजे पर रोक लगायी गयी थी, इसके बाद भी बुधवार को विसर्जन के क्रम में कई पूजा समितियों की ओर से डीजे लेकर विसर्जन जुलूस निकाला गया. इस कारण शहरी क्षेत्र के विभिन्न केंद्रों में परीक्षा में परीक्षार्थियों को परेशानी हुई. केंद्राधीक्षक की ओर से इसकी सूचना कंट्रोल रूम को दी गयी. वहीं कमतौल उच्च विद्यालय केंद्र पर दूसरी पाली में अचानक एक छात्र की तबीयत बिगड़ गयी. सूचना के बाद छात्र को एंबुलेंस से सदर अस्पताल ले जाया गया.

आज से जूता-मोजा पहनकर आने पर रोक

मुजफ्फरपुर

. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने पांच जनवरी तक इंटर परीक्षार्थियों को जूता पहनकर आने की छूट दी थी. ऐसे में गुरुवार से होने वाली परीक्षा में परीक्षार्थियों को चप्पल पहनकर आना होगा. जूता पहनकर आने की स्थिति में उन्हें बाहर जूता खाेलकर प्रवेश करना होगा. इसको लेकर केंद्राधीक्षकों और वहां तैनात मजिस्ट्रेट को निर्देश दिया गया है. बता दें कि शुुरुआत में मौसम सर्द होने के कारण परीक्षार्थियों को छूट दी गयी थी, लेकिन अब धूप खिल रही है. ऐसे में गुरुवार से परीक्षार्थी चप्पल पहनकर ही प्रवेश करेंगे.

समय से पूर्व केंद्र पर पहुंच जाएं परीक्षार्थी : डीइओ

लगातार विलंब होने से परीक्षा से वंचित हो रहे परीक्षार्थियों के लिए डीइओ अजय कुमार सिंह ने अपील की है. कहा है कि परीक्षार्थी समय से पूर्व घर से निकलें. परीक्षा शुरू होने से 30 मिनट पूर्व गेट बंद हो जाता है. ऐसे में जोखिम लेकर आने से बेहतर है कि वे ठीक समय पर घर से निकल जायें, ताकि जाम भी मिले तो वे समय से पहुंच सकें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें