24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना जंक्शन के सब-वे में होंगे तीन इंट्री-एग्जिट गेट, आसपास की सड़कें होंगी चौड़ी

पटना जंक्शन के पास बन रहे सब-वे का 21 फरवरी को उद्घाटन किये जाने की संभावना है. इसको लेकर बुधवार को डीएम-एसएसपी यहां का निरीक्षण किया और ऑटो व बस संघों के प्रतिनिधियों से सुझाव लिया.

संवाददाता,पटना : पटना जंक्शन के पास बन रहे सब-वे में तीन जगहों पर इंट्री व एग्जिट प्वांइट से लोग आ-जा सकेंगे. इसके साथ ही मल्टी मॉडल हब में यात्रियों के लिए सभी जरूरी सुविधाएं मुहैया करायी जा रही हैं. पटना जंक्शन के आसपास सुगम यातायात के लिए आसपास की सड़कें चौड़ी होंगी. बुधवार को डीएम डॉ चंद्रशेखर सिंह, एसएसपी अवकाश कुमार व नगर आयुक्त अनिमेष कुमार पराशर ने पटना जंक्शन के पास विभिन्न स्थलों का निरीक्षण किया. डीएम ने सुगम यातायात सुनिश्चित करने के लिए पदाधिकारियों को निर्देश दिया.

400 लंबा है सब-वे

डीएम ने कहा कि पटना जंक्शन के पास बन रहा अंडरग्राउंड सब-वे पूरी तरह वातानुकूलित रहेगा. इसमें तीन इंट्री व एग्जिट प्वाइंट हैं. पहला मल्टी मॉडल हब, दूसरा बुद्ध स्मृति पार्क के पास बने मल्टी लेवल पार्किंग व तीसरा पटना जंक्शन स्थित महावीर मंदिर के पास है. 440 मीटर लंबे सब-वे में चार ट्रैवलेटर, दो एक्सलेटर व दो लिफ्ट भी लगे हैं. चारों ट्रैवलेटर की लंबाई क्रमश: 18, 30, 45 व 55 मीटर है. उन्होंने कहा कि पटना जंक्शन से हजारों यात्री प्रतिदिन आवागमन करते हैं. उनकी सुविधा के लिए पटना स्मार्ट सिटी मिशन परियोजना अंतर्गत मल्टी मॉडल हब व सब-वे का निर्माण किया जा रहा है. मौर्यालोक में भी मल्टी लेवल कार पार्किंग बन रही है. डीएम ने निरीक्षण के दौरान ऑटो व बस संघों के प्रतिनिधियों, जनप्रतिनिधियों व लोगों से भी सुझाव प्राप्त किये.

चार एकड़ में बना है तीन मंजिला मल्टी मॉडल हब

डीएम ने कहा कि मल्टी मॉडल हब का निर्माण चार एकड़ में हुआ है.यहां 32 बस व 225 कार की पार्किंग की व्यवस्था रैंप सहित की जा रही है. ग्राउंड फ्लोर पर 32 बसों व छह कार की पार्किंग की व्यवस्था है. प्रथम तल पर 67, दूसरे तल पर 76 और तीसरे तल पर 76 कार की पार्किंग हो सकेगी. रेस्टोरेंट का भी निर्माण किया गया है. इसमें एक साथ 76 लोगों के बैठने की व्यवस्था है. मल्टी मॉडल हब में जन सुविधा शौचालय, शुद्ध पेयजल, एटीएम, दुकान की सुविधा उपलब्ध रहेगी. टिकट काउंटर के साथ ही वेटिंग एरिया भी है. इसका उद्घाटन 21 फरवरी को होगा.

ट्रैफिक व्यवस्था के लिए समिति बनी

इस इलाके में ट्रैफिक व्यवस्था के लिए ट्रैफिक एसपी की अध्यक्षता में बहुसदस्यीय उप समिति बनायी गयी है. समिति में एडीएम विधि-व्यवस्था, एडीएम नगर-व्यवस्था, डीटीओ, ट्रैफिक डीएसपी, पथ निर्माण विभाग, पुल निर्माण निगम के अभियंता शामिल हैं. यह टीम नियमित तौर पर स्थल निरीक्षण करेगी और इस क्षेत्र में सुचारु ट्रैफिक के लिए उपयुक्त प्रस्ताव देगी.

दोनों मल्टी लेवल पार्किंग जुड़ी रहेंगी

पटना जंक्शन के पास दो मल्टी लेवल पार्किंग की सुविधा मिलेगी. दोनों पार्किंग ट्रैवलेटर, एस्कलेटर व लिफ्ट से जुड़ी रहेंगी. मौर्यालोक में नवनिर्मित मल्टी लेवल कार पार्किंग दो भागों में बन रही है. मौर्यालोक के सामने पार्किंग में 96 और मौर्यालोक के अंदर स्थित दूसरे भाग में 60 कार की पार्किंग होगी. इस मल्टी लेवल कार पार्किंग में डॉली शटल सिस्टम का इस्तेमाल कर पार्किंग की जायेगी. डीएम ने पथ निर्माण विभाग के अभियंताओं को सड़क का चौड़ीकरण व सौंदर्यीकरण करने का निर्देश दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें