26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बरौना में तय रूट से अलग प्रतिमा विसर्जन जुलूस ले जाने पर बढ़ा विवाद

बरौना में तय रूट से अलग प्रतिमा विसर्जन जुलूस ले जाने पर बढ़ा विवाद

करजा़ थाना क्षेत्र के बरौना में तय रूट से अलग प्रतिमा विसर्जन जुलूस ले जाने व डीजे बजाने को लेकर दो गुटों के बीच विवाद हो गया़ इस दौरान मौके पर पहुंची पुलिस ने एक पक्ष के चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया़ वहीं डीजे संचालक सहित ट्रैक्टर ट्राली, एलईडी सहित डीजे को जब्त कर लिया़ थानाध्यक्ष बीरबल कुशवाहा के बयान पर 40 नामजद व 100 अज्ञात के विरुद्ध करजा थाने में मामला दर्ज किया गया है़ बताया गया है कि बरौना में हुई सरस्वती पूजा के विसर्जन जुलूस का रूट अलग तय किया गया था, मगर विसर्जन के दौरान विसर्जन जुलूस में शामिल लोगों द्वारा एक धार्मिक स्थल की तरफ से होकर विसर्जन के लिए जुलूस ले जाया जाने लगा़ इस दौरान मौजूद पुलिस पदाधिकारी द्वारा मना भी किया गया, मगर विसर्जन जुलूस में शामिल लोग नहीं माने, जिसके बाद दूसरे पक्ष के लोग भी आक्रोशित हो गये़ इस बीच दोनों पक्षों के बीच धक्कामुक्की व हो हल्ला शुरू हो गया़ इसके बाद किसी तरह समझा-बुझाकर शांत कराया गया़ इस दौरान चार लोगों को गिरफ्तार भी किया गया़ गिरफ्तार लोगों की पहचान बरौना निवासी राजन कुमार, रामभरोस राय, सोनेलाल पासवान व डीजे संचालक वैशाली जिले लालगंज थाना क्षेत्र के सररिया निवासी सुभाष कुमार के रूप में हुई़ उधर, जियन खुर्द में भी विसर्जन जुलूस के दौरान अबीर उड़ाने को लेकर दो गुटों में विवाद हो गया, जहां पहुंची पुलिस व प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी व स्थानीय मुखिया द्वारा समझा-बुझाकर लोगों को शांत कराया गया़ थानाध्यक्ष बीरबल कुशवाहा ने बताया कि बरौना में हुए विवाद में एफआईआर दर्ज कर गिरफ्तार आरोपितों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है़ उन्होंने बताया कि जियन में डीजे बजाने को लेकर आपस में हो हल्ला किया गया था, जहां डीजे बन्द करा प्रतिमा विसर्जन करा दिया गया़

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें