आनंद तिवारी, पटना : पटना जंक्शन समेत दानापुर मंडल के 18 रेलवे स्टेशन एयरपोर्ट के तर्ज पर विकसित होंगे. इन्हें विश्व स्तरीय सुविधाओं से लैस करने की योजना बनायी गयी है. इनमें पटना के अलावा दानापुर, पाटलिपुत्र, बक्सर, पटना साहिब, डुमरांव, दिलदारनगर, आरा आदि स्टेशन शामिल हैं. इन स्टेशनों को अमृत भारत योजना के तहत भी जोड़ा गया है, जहां अब शॉपिंग मॉल, मल्टी लेवल पार्किंग, फूड प्लाजा, होटल के साथ यात्रियों के आवागमन के लिए अलग विशेष व्यवस्था रहेगी. संबंधित स्टेशनों पर छोटे मॉल के लिए चिह्नित व्यापारियों को जगह दी जायेगी. इसके लिए खाली जमीन का सर्वे शुरू हो गया है. अगर किसी के पास खास स्टेशनों के लिए कोई इनोवेटिव आइडिया हो, तो वे रेलमंडल से संपर्क कर सकते हैं. इसके लिए ऑनलाइन आवेदन देना होगा. जिस स्टेशन से जुड़ा बिजनेस आइडिया होगा, वहां इसकी फिजिबिलिटी देखी जायेगी. आइडिया पसंद आने पर कमेटी बना कर टेंडर के जरिये जमीन दी जायेगी. संबंधित जमीन को विकसित कर बिजनेस आइडिया को विस्तार दे सकेंगे.
पहले दो साल, फिर फीडबैक के बाद तीन साल का किया जायेगा विस्तार
रेलवे बोर्ड के दिशा-निर्देश पर यह नया कदम पूर्व मध्य रेलवे के दानापुर मंडल उठाने जा रहा है. नयी नीति के मुताबिक रेल परिसरों में यह जगह शुरू में दो साल और इसके बाद सेवाएं संतोषजनक यानी यात्रियों का सकारात्मक फीडबैक मिलने पर अगले तीन साल का सेवा विस्तार किया जायेगा. अमृत भारत योजना के तहत पूर्व मध्य रेलवे के सभी मंडलों के दर्जनों स्टेशनों में इस सुविधा को विकसित किया जायेगा. इनमें दानापुर, सोनपुर, समस्तीपुर, धनबाद और दीनदयाल उपाध्याय मंडल शामिल हैं. जोन की ओर से संबंधित पांचों मंडलों के स्टेशनों का चयन कर लिया गया है.स्टेशन परिसर में अपने वाहन से एक से दूसरे छोर तक पहुंच सकेंगे
दानापुर मंडल के शामिल संबंधित 18 स्टेशन परिसरों में प्रवेश के बाद अपने वाहन से यात्री एक छोर से दूसरे छोर तक पहुंच सकते हैं, इसको ध्यान में रख कर बनाया जायेगा. इसके लिए सभी गेटों के सामने चौड़ी सड़क बनायी जायेगी. इस सड़क से होकर ही यात्री वीआइपी, प्रथम श्रेणी और मुख्य गेट से होकर प्लेटफाॅर्म पर प्रवेश करेंगे. सभी गेट को ऐसा बनाया जायेगा कि स्टेशन पर प्रवेश करते ही यात्रियों को स्थानीयता का एहसास हो जाये. कलाकृतियों और चित्रकारी के माध्यम से जगह-जगह स्थानीय स्तर की धरोहरों, धार्मिक, दार्शनिक और पर्यटक स्थलों का स्वरूप प्रदान किया जायेगा.दानापुर रेल मंडल के सीनियर डीसीएम अभिनव सिद्धार्थ ने कहा कि दानापुर मंडल के पटना जंक्शन, पाटलिपुत्र समेत 18 स्टेशनों को नये तरीके से विकसित करने के लिए शामिल किया गया है. एयरपोर्ट के तर्ज पर यात्रियों की सुविधाओं को देखते हुए चिह्नित स्टेशनों पर काॅमर्शियल कॉम्प्लेक्स बनाये जायेंगे. अमृत भारत स्टेशन के तहत इन स्टेशनों पर एयरपोर्ट की तरह छोटे शॉपिंग मॉल, मार्ट खोले जायेंगे. इसको ध्यान में रख कर विकसित करने की तैयारी की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है