Dhanbad News: बाघमारा के चिटाहीधाम में गुरुवार को आ रहे श्री श्री रविशंकर को लेकर सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी है. जिला प्रशासन से लेकर पुलिस प्रशासन तक लगातार कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण कर रहे हैं. कोई गड़बड़ी न हो इसके लिए विशेष व्यवस्था की गयी है. बुधवार को सुरक्षा का जायजा लेने क्षेत्र के डीएसपी के अलावा ट्रैफिक डीएसपी व आधा दर्जन इंस्पेक्टर ने पूरे क्षेत्र का निरीक्षण किया और कई दिशा निर्देश दिये.
सौ से ज्यादा पुलिस कर्मी व पदाधिकारी रहेंगे तैनात :
श्रीश्री रविशंकर के कार्यक्रम को लेकर कार्यक्रम स्थल से सड़क तक विशेष सुरक्षा व्यवस्था की गयी है. जहां श्री श्री का कार्यक्रम होगा, वहां 50 से ज्यादा पुलिस पदाधिकारी व जवान तैनात रहेंगे. भीड़ में सादे लिबास में पुलिस पदाधिकारी व जवानों की भी तैनाती की जा रही है. सड़क मार्ग से जैसे ही वह धनबाद की सीमा में प्रवेश करेंगे, धनबाद पुलिस की गाड़ी उन्हें स्कॉट कर कार्यक्रम स्थल तक पहुंचायेगी.श्रीश्री रवि शंकर सड़क मार्ग से आयेंगे और चिटाही धाम जायेंगे. इस दौरान सुरक्षा में कोई गड़बड़ी न हो, इसके लिए सोनारडीह की तरफ से आने जाने वाली बड़ी गाड़ियों को रोक दिया जायेगा. सिर्फ छोटी गाड़ियां ही जा पायेंगी. सभी गाड़ियों को राहुल चौक से मोड़ा जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है