बीजीबीएस के दौरान उद्योगपतियों की मौजूदगी में की मुख्यमंत्री के कार्यों की सराहना
संवाददाता, कोलकाताभारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरभ गांगुली ने बुधवार को महानगर में आयोजित बंगाल ग्लोबल बिजनेस समिट (बीजीबीएस) पर उपस्थित उद्योगपतियों से कारोबार के साथ-साथ स्पोर्ट्स को बढ़ावा देने के लिए आगे आने का आह्वान किया. उन्होंने कहा कि भारत अब स्पोर्ट्स के क्षेत्र में काफी बेहतर कर रहा है और इसके विकास के लिए हमें इसे और भी प्रोत्साहित करने की जरूरत है. उन्होंने समारोह के दौरान मंच पर उपस्थित दिग्गज उद्योगपति मुकेश अंबानी, सज्जन जिंदल, संजीव गोयनका की सराहना करते हुए कहा कि इन्होंने उद्योग व व्यापार के साथ-साथ खेल जगत के विकास के लिए महत्वपूर्ण कदम उठाये हैं.इस मौके पर सौरभ गांगुली ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के कार्यों की भी जम कर सराहना की. उन्हें अपनी बड़ी बहन बताते हुए सौरभ ने कहा कि जरूरत पड़ने पर उन्हें ममता बनर्जी से हर समय मदद मिली. श्री गांगुली ने कहा : मुझे इस कार्यक्रम में आमंत्रित करने के लिए मैं मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का बहुत आभारी हूं, लेकिन जब वे मुझे हर साल आमंत्रित करते हैं, तो मैं उनसे पूछता हूं कि क्यों, इस उद्योग सम्मेलन में मेरी क्या भूमिका होगी, जहां बड़े-बड़े उद्योगपति मौजूद हैं?
उन्होंने मुझसे बार-बार कहा कि आपको वहां आना चाहिए. जहां आप अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पूरी दुनिया के सामने बंगाल का प्रतिनिधित्व कर सकें और उनके शब्दों में : हर साल जब मैं यहां आता हूं, तो देखता हूं कि इस उद्योग सम्मेलन की समृद्धि कई गुना बढ़ गयी है. इस औद्योगिक सम्मेलन का उद्देश्य औद्योगिक क्षेत्र के सभी सफल उद्योगपतियों को एक छत के नीचे लाना है, ताकि बंगाल में औद्योगिक क्षेत्र का और अधिक विस्तार हो सके. उद्योगपतियों को आंकड़ों के साथ समझायें कि यहां कृषि से लेकर स्वास्थ्य सेवा, शिक्षा और मनोरंजन तक हर चीज पर चर्चा होती है. उन्होंने कहा : मुझे यह सोचकर बहुत खुशी हो रही है कि इतने सारे प्रसिद्ध उद्योगपति और उद्यमी हमारे राज्य में निवेश करना चाहते हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है