कोलकाता. पूर्वी भारत में हॉस्पिटैलिटी, हेल्थ केयर व रियल एस्टेट क्षेत्र की अग्रणी कंपनी अंबुजा नेवटिया ग्रुप ने अगले पांच सालों में अर्थात 2030 तक बंगाल में 15,000 करोड़ रुपये से अधिक के निवेश की घोषणा की है. समूह के चेयरमैन हर्षवर्द्धन नेवटिया ने बुधवार को यहां आयोजित आठवें बंगाल वैश्विक व्यापार सम्मेलन के उद्घाटन कार्यक्रम में कहा कि यह निवेश स्वास्थ्य सेवा, आतिथ्य, पर्यटन, आवासीय एवं वाणिज्यिक रियल एस्टेट और गोल्फ थीम वाली टाउनशिप के विकास पर किया जायेगा. श्री नेवटिया ने कारोबार के अनुकूल माहौल को बढ़ावा देने के लिए राज्य सरकार के प्रति आभार व्यक्त करते हुए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के सक्रिय शासन एवं समर्थन की भी जमकर सराहना की.
श्री नेवटिया ने कहा, उनका समूह स्वास्थ्य सेवा में 1,500 करोड़ रुपये का निवेश कर पांच नये अस्पताल स्थापित करेगा, जिनमें 1,300 बेड होंगे. इसके अलावा आतिथ्य एवं पर्यटन में समूह ताज होटल के साथ एक लक्जरी आतिथ्य सर्किट विकसित करने के लिए 2,700 करोड़ रुपये का निवेश करेगा. इस सर्किट में कोलकाता और सिलीगुड़ी में सात प्रीमियम होटल और दो कन्वेंशन होटल शामिल होंगे, जिनमें 1,400 कमरे होंगे. उन्होंने कहा कि अंबुजा नेवटिया समूह बंगाल की पहली अंतरराष्ट्रीय मानक वाली गोल्फ टाउनशिप में 5,000 करोड़ रुपये का निवेश करेगा. करीब 240 एकड़ की इस परियोजना में गोल्फ कोर्स, विला, अपार्टमेंट, गोल्फ़ होटल और अन्य सुविधाएं होंगी.े
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है