Dhanbad Crime: धनबाद-वासेपुर के फरार गैंगस्टर प्रिंस खान के गुर्गे चार फरवरी को किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने वाले थे. इस दिन मुख्यमंत्री समेत राज्य के कई मंत्री धनबाद में ही थे. इसी दौरान वे अपराध की योजना बना रहे थे. इसी बीच एसएसपी को इसकी सूचना मिली और बैंकमोड़ पुलिस की मदद से मटकुरिया पावर हाउस तथा रेलवे लाइन के बीच एक बाउंड्री वॉल के पास से चारों अपराधियों को पकड़ा गया. पुलिस ने वासेपुर मदीना नगर निवासी आजाद आलम उर्फ आजाद खान, मटकुरिया घुरनी जोड़िया निवासी सोनू कुमार नायक, करकेंद बाजार निवासी सचिन यादव व मटकुरिया चेक पोस्ट निवासी गोलू कुमार रवानी उर्फ बुम्बा को गिरफ्तार किया है. यह जानकारी डीएसपी लॉ एंड ऑर्डर नौशाद आलम ने बैंक मोड़ थाना में दी.
चासनाला में चल रहे रेलवे के काम को करना था बाधित
डीएसपी नौशाद आलम ने बताया कि पकड़े गये सभी आरोपी प्रिंस खान के लिए काम करते हैं. प्रिंस खान और उसके भाइयों के कहने पर आजाद की योजना चासनाला में चल रहे रेलवे के काम को बाधित करने की थी. यहां ठेकेदार को भी धमकी देकर रंगदारी वसूलना था. सभी चार फरवरी को ही घटना को अंजाम देने वाले थे. पुलिस की चाक-चौबंद व्यवस्था के कारण वे घटना को अंजाम नहीं दे पाये और सभी लोग मटकुरिया पावर हाउस के पास बैठे थे. पुलिस ने जैसे ही वहां छापेमारी की, आधा दर्जन से ज्यादा अपराधी भाग गये. हालांकि इस दौरान इन चारों को पकड़ लिया गया. इन लोगों ने बताया कि प्रिंस खान ने रंगदारी के लिए बम विस्फोट और फायरिंग करने को कहा था. मौके से भागे सभी अपराधियों की जानकारी पुलिस को मिल गयी है. उन्हें पकड़ने के लिए पुलिस लगातार छापामारी कर रही है.
चार जिंदा बम मिला-डीएसपी
डीएसपी ने बताया कि जब ये लोग पकड़े गये तो इन लोगों के पास से चार जिंदा बम मिला है. सभी बम बहुत शक्तिशाली हैं. पुलिस ने सभी बमों को जब्त कर पानी की बाल्टी में डाल कर रखा है. इसके अलावा एक कट्टा और चार गोली भी बरामद की गयी है. सभी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है.
ये भी पढ़ें: झारखंड के टाटानगर से चलेगी दो और वंदेभारत एक्सप्रेस, यूपी और छत्तीसगढ़ का सफर होगा आसान