Nora Fatehi Net Worth: नोरा फतेही आज अपना 33वां जन्मदिन मना रही हैं. अपने किलर डांस मूव्स से सबको अपना दीवाना बनाने वाली नोरा ने बॉलीवुड में कुछ बेहतरीन डांस नंबर्स किये हैं. एक्ट्रेस कनाडाई हैं और मोरक्कन मूल की हैं. हालांकि वह खुद को दिल से भारतीय कहती हैं. उन्होंने कई मूवीज में एक्टिंग की है, जिसमें स्ट्रीट डांसर 3डी, भुज: द प्राइड ऑफ इंडिया, मडगांव एक्सप्रेस, भारत और क्रैक शामिल है. आज उनेक जन्मदिन पर आपको उनके नेट वर्थ के बारे में बताते हैं.
नोरा फतेही की नेट वर्थ
कई मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, नोरा फतेही की नेट वर्थ 41 करोड़ रुपये है. रिपोर्ट्स की मानें तो एक्ट्रेस एक गाने पर डांस करने के लिए 2-3 करोड़ की फीस लेती है.उनका मुंबई में अपना एक आलीशान घर है, जिसकी कीमत 10 करोड़ के आस-पास है. इसके अलावा कनाडा में भी उनके पास एक आलीशान फ्लैट है. इतना ही नहीं, एक्ट्रेस के पास 5 करोड़ रुपये का वैनिटी वैन भी है. उनके पास ब्रांडेड और स्टाइलिश बैग का कलेक्शन भी हैं. सोशल मीडिया पर ब्रांड प्रमोशन के लिए नोरा को 5 लाख रुपये मिलते हैं.
नोरा फतेही के पास हैं ये महंगी कार
मोरा फतेही कई लग्जरी गाडियों की मालकिन हैं. उनके पास BMW 5 सीरीज, जिसकी कीमत 64.49 लाख रुपये है. एक्ट्रेस के पास मर्सिडीज-बेंज GLA 200D, जिसकी कीमत 32.33 लाख रुपये और होंडा सिटी है, जिसकी कीमत 12 लाख रुपये है.
जानें नोरा फतेही के बारें में
नोरा फतेही का जन्म 6 फरवरी 1992 को कनाडा में हुआ था. एक्ट्रेस ने अपनी शुरुआती पढ़ाई वेस्टव्यू सेंटेनियल सेकेंडरी स्कूल टोरंटो से की और उसके बाद एक्ट्रेस ने यॉर्क यूनिवर्सिटी टोरंटो से पढ़ाई की. उनके मां और पिता मोरक्को के हैं. एक्ट्रेस ने एक इंटरव्यू में बताया कि उनके माता-पिता नहीं चाहते थे कि वह कभी डांस सीखे और इसके खिलाफ थे. हालांकि एक्ट्रेस ने इतनी पाबंदियों के बाद भी डांस करना जारी रखा. वह खुद को एक कमरे में बंद कर लेती थी और डांस करती थी. एक्ट्रेस ने डांस खुद से ही सीखा है और कोई प्रशिक्षण नहीं लिया है.
यह भी पढ़ें- Nora Fatehi: दो सुपरहिट आइटम सॉन्ग किया परफॉर्म, फिर भी नहीं मिली फीस, नोरा ने कहा ‘मुझे पैसे की…