Delhi Election 2025: दिल्ली चुनाव में वोटिंग भले खत्म हो गई हो लेकिन चर्चा अब चुनावी नतीजों पर हो रही है. दिल्ली में नतीजा 8 तारीख को आने वाला है. बीजेपी पिछले 28 सालों से दिल्ली की सत्ता से बाहर है. अंतिम बार बीजेपी की मुख्यमंत्री सुषमा स्वराज रही थी. लेकिन इस बार अगर बीजेपी जीती तो दिल्ली में सीएम चेहरा कौन होगा इन दिनों खूब चर्चा हो रही है. आइए आपको उन तीन चेहरों के बारे में बताते हैं जिन्हें बीजेपी जीतने पर सीएम बना सकती है.
मनोज तिवारी को मिल सकती है कमान
दिल्ली में अगर बीजेपी इस बार चुनाव जीत जाती है तो जिस नाम की सबसे ज्यादा चर्चा होती है वो नाम मनोज तिवारी का है. मनोज तिवारी को पूर्वांचल का बड़ा चेहरा माना जाता है. ये दिल्ली प्रदेश की जिम्मेदारी भी संभाल चुके हैं और दो बार से सांसद भी हैं. बीजेपी दिल्ली में मनोज तिवारी को मुखरता पूर्वक आगे करती रही है. हो सकता है आघार पार्टी जीते तो मनोज तिवारी को जिम्मेदारी दे?
विजेंदर गुप्ता को मिल सकती है जिम्मेदारी
दिल्ली के रोहिणी विधानसभा से बीजेपी प्रत्याशी और विधायक विजेंदर गुप्ता एक बार फिर से इस सीट से चुनावी मैदान में हैं. उनका मुकाबला कांग्रेस के सुमेश गुप्ता और आम आदमी पार्टी (AAP) के प्रदीप मित्तल से हो रहा है. विजेंदर गुप्ता ने पिछले 10 वर्षों में दिल्ली में बीजेपी के धाकड़ नेता के रूप में अपनी पहचान बनाई है और आम आदमी पार्टी के प्रमुख अरविंद केजरीवाल के खिलाफ लगातार विपक्ष की भूमिका निभाई है. गुप्ता की पकड़ पार्टी के कैडर और संगठन में भी मजबूत मानी जाती है. बीजेपी अगर जीती तो विजेंदर गुप्ता पर दांव लगा सकती है.
वीरेंद्र सचदेवा संभाल रहे प्रदेश अध्यक्ष की जिमीदारी
दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने इस चुनाव में बहुत मेहनत किया है. उनका नाम भी दिल्ली बीजेपी के बड़े नामों में शामिल है. अगर दिल्ली में पार्टी जीती तो उनका योगदान भी माना जाएगा. ऐसे में अगर पार्टी को जीत मिली तो पार्टी इनको भी सीएम का चेहरा बना सकती है हालाकि अभी ये बस कयास भर ही है.