26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नालंदा के ज्वेलरी शॉप में आग लगने से लाखों का नुकसान, शॉर्ट सर्किट ने मचाई तबाही

Bihar News: बिहारशरीफ के देवी सराय चौक में बुधवार शाम डुमरांव ज्वेलरी शॉप में शॉर्ट सर्किट के कारण आग लग गई, जिससे करीब 15 लाख रुपए की संपत्ति का नुकसान हुआ. दुकान मालिक विजय कुमार के परिवार के सदस्य क्रिया-कर्म में व्यस्त थे, तभी यह घटना घटी.

Bihar News: बुधवार शाम को बिहारशरीफ के देवी सराय चौक स्थित डुमरांव ज्वेलरी शॉप में अचानक आग लग गई, जिससे दुकान में रखी संपत्ति का लगभग 15 लाख रुपए का नुकसान हुआ. यह घटना दीपनगर थाना क्षेत्र के देवी सराय चौक में हुई, जब दुकान मालिक विजय कुमार के छोटे भाई महर्षि देव वर्मा ने बताया कि उनकी भाभी की मौत के कारण घर में क्रिया-कर्म चल रहा था. इस वजह से उन्होंने दुकान बंद कर घर लौटने का निर्णय लिया.

शॉर्ट सर्किट से आग की शुरुआत

घटना के कुछ समय बाद, आसपास के लोगों ने फोन कर बताया कि दुकान से तेज धुंआ निकल रहा है. महर्षि देव वर्मा ने तत्काल दुकान का रुख किया और शटर उठाते ही पाया कि शॉर्ट सर्किट के कारण दुकान में आग लग गई थी. इसके बाद उन्होंने स्थानीय लोगों की मदद से आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक दुकान में रखे गहनों और अन्य सामान का बड़ा हिस्सा जल चुका था.

पुलिस और प्रशासन की तत्परता

घटना की सूचना मिलते ही दीपनगर थाना अध्यक्ष जितेंद्र राम और डायल 112 की पुलिस टीम मौके पर पहुंची. इसके अलावा, थाने की गश्ती गाड़ी भी घटनास्थल पर मौजूद थी. पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से आग पर काबू पाया गया. पीड़ित परिवार अब संपत्ति के नुकसान का आकलन कर रहा है और संबंधित अधिकारियों से मदद की उम्मीद कर रहा है. थाना अध्यक्ष ने बताया कि शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगने का प्राथमिक अनुमान है और इस मामले में आगे की कार्रवाई आवेदन मिलने के बाद की जाएगी.

ये भी पढ़े: बदल गया बिहार इंटर परीक्षा का नियम, छात्र रखें इस बात का ध्यान नहीं तो पड़ सकता है महंगा

पुलिस की जांच जारी

हालांकि, आग पर काबू पाया जा चुका है, लेकिन अब भी मामले की जांच जारी है. पीड़ित परिवार की तरफ से आवेदन मिलने के बाद आवश्यक कार्रवाई की जाएगी. इस घटना ने इलाके में चिंता का माहौल बना दिया है और लोग आग से होने वाले नुकसान को लेकर आश्चर्यचकित हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें