26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मोतिहारी में दो मजिस्ट्रेट की लापरवाही, इंटरमीडिएट परीक्षा में अनुपस्थिति पर प्रशासन की सख्त कार्रवाई

Bihar News: मोतिहारी में इंटरमीडिएट परीक्षा केंद्र पर दो मजिस्ट्रेटों की लापरवाही ने प्रशासन को हिला दिया. दोनों मजिस्ट्रेट बिना सूचना के गायब मिले, जिसके बाद SDO अरुण कुमार ने कार्रवाई की अनुशंसा करते हुए डीएम को पत्र भेजा है.

Bihar News: मोतिहारी जिले के अरेराज क्षेत्र में इंटरमीडिएट परीक्षा के दौरान दो मजिस्ट्रेट के गायब होने पर प्रशासन में हड़कंप मच गया है. SDO ने इस लापरवाही पर त्वरित कार्रवाई की और दोनों के खिलाफ परीक्षा संचालन अधिनियम के तहत कार्रवाई की अनुशंसा की है.

अरेराज एसडीओ और डीएसपी ने किया निरीक्षण

बुधवार को अरेराज SDO अरुण कुमार और डीएसपी रंजन कुमार द्वारा संस्कृति पब्लिक स्कूल के परीक्षा केंद्र का निरीक्षण किया गया. इस दौरान परीक्षा केंद्र पर दो मजिस्ट्रेट की अनुपस्थिति ने प्रशासन को चौंका दिया।निरीक्षण के दौरान SDO और DSP को यह जानकारी मिली कि संग्रामपुर पीओ मनरेगा मनीष कुमार और अरेराज आवास पर्यवेक्षक संजय कुमार परीक्षा केंद्र पर अनुपस्थित थे। दोनों अधिकारियों को बिना किसी सूचना के गायब पाया गया.

SDO ने दी सख्त कार्रवाई की अनुशंसा

SDO अरुण कुमार ने इस मामले को गंभीरता से लिया और दोनों अधिकारियों के खिलाफ परीक्षा संचालन अधिनियम के तहत कार्रवाई करने के लिए डीएम को रिपोर्ट भेजी. उन्होंने कहा कि परीक्षा में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. इस कार्रवाई के बाद एसडीओ ने स्पष्ट किया कि सभी अधिकारियों को अपनी ड्यूटी पूरी जिम्मेदारी से निभानी होगी और किसी भी प्रकार की लापरवाही की स्थिति में सख्त कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़े: शराब भरे ड्रम में डूबने से बच्चे की मौत, मामला जान कांप जाएगी रूह

परीक्षा केंद्र पर 200 से अधिक परीक्षार्थी थे मौजूद

SDO और डीएसपी द्वारा की गई छानबीन में यह भी सामने आया कि परीक्षा केंद्र पर लगभग 200 परीक्षार्थी परीक्षा दे रहे थे, लेकिन अधिकारियों की अनुपस्थिति ने परीक्षा व्यवस्था को सवालों के घेरे में ला दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें