बोकारो : बोकारो पुलिस लाइन के पास स्थित राजकीय प्राथमिक विद्यालय के पीछे एक महिला का शव बरामद हुआ है. उक्त मृत महिला का शव कीचड़ से सना हुआ है. फिलहाल शव की शिनाख्त नहीं हो सकी है. उस महिला का दोनों हाथ की कलाई कटा हुआ है. सूचना मिलने के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और मामले की जांच में जुटी है. मौके पर सेक्टर 12 के थाना प्रभारी के साथ साथ सार्जेंट मेजर भी मौजूद हैं.
क्या कहा सिटी डीएसपी ने
इस संबंध में बोकारो के सिटी डीएसपी आलोक रंजन ने बताया कि शव को देखने से लगता है कि यह 5-6 दिन पुराना है. महिला विक्षिप्त लग रही है, क्योंकि घटनास्थल पर किसी प्रकार का कोई साक्ष्य नहीं मिला है. उन्होंने यह भी बताया कि एक विक्षिप्त महिला बीते कई दिनों से लापता है. उनके घर वालों को बुलाकर इसकी पहचान कराई जाएगी. मौके पर जांच के लिए डॉग स्क्वॉड की टीम भी पहुंची थीं.
Also Read: Road Accident: रामगढ़ में हाइवा चालक ने बाइक सवार को रौंदा, आक्रोशित ग्रामीणों ने की सड़क जाम