PM Modi Speech In Rajya Sabha: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकसभा के बाद राज्यसभा में कांग्रेस पर जोरदार हमला बोला. उन्होंने कहा- कांग्रेस के मॉडल में फैमिली फर्स्ट है, जबकि हमारे लिए विकास का मॉडल, राष्ट्र प्रथम है. “कांग्रेस की राजनीति का मंत्र हमेशा दूसरे की लकीर छोटी करना रहा. इसके कारण उन्होंने सरकारों को अस्थिर किया. किसी भी राजनीतिक दल की सरकार कहीं बनी तो उसे अस्थिर कर दिया. उन्होंने जो ये रास्ता चुना है उसके चलते लोकसभा चुनाव के बाद उनके साथ जो थे, वे भी भाग रहे हैं.”
कांग्रेस को मजबूरी में जय भीम का लगाना पड़ रहा नारा: पीएम मोदी
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, “यह सर्वविदित है कि कांग्रेस के मन में डॉ बाबा साहेब अंबेडकर के प्रति कितना गुस्सा और नफरत थी. उन्होंने कभी भी बाबा साहेब को भारत रत्न के लायक नहीं समझा, लेकिन आज मजबूरी में उन्हें ‘जय भीम’ का नारा लगाना पड़ रहा है.”
कांग्रेस पार्टी केवल एक परिवार के लिए समर्पित : पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा- कांग्रेस से ‘सबका साथ, सबका विकास’ की उम्मीद करना बहुत बड़ी भूल होगी. यह उनकी सोच से परे है और यह उनके रोडमैप के अनुकूल भी नहीं है क्योंकि पूरी पार्टी केवल एक परिवार के लिए समर्पित है. कांग्रेस के कार्यकाल में हर चीज में तुष्टिकरण था. यह उनकी राजनीति करने का तरीका था. कांग्रेस के मॉडल में परिवार पहले सबसे ऊपर है.
यह भी पढ़ें: Parliament Session : अवैध प्रवासियों को भेजने का तरीका नया नहीं, विदेश मंत्री जयशंकर ने सदन को बताया
2014 के बाद भारत को शासन का एक वैकल्पिक मॉडल मिला : पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “2014 के बाद भारत को शासन का एक वैकल्पिक मॉडल मिला है. यह मॉडल तुष्टिकरण पर नहीं, बल्कि संतुष्टि पर केंद्रित है.”
समाज में जाति का जहर फैलाने की कोशिश की जा रही : पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा- “आज समाज में जाति का जहर फैलाने की कोशिश की जा रही है. कई सालों से सभी दलों के ओबीसी सांसद ओबीसी पैनल को संवैधानिक दर्जा देने की मांग कर रहे थे. लेकिन उनकी मांग को खारिज कर दिया गया, क्योंकि यह उनकी (कांग्रेस) राजनीति के अनुकूल नहीं था. लेकिन हमने इस पैनल को संवैधानिक दर्जा दिया.”