18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जियो, एयरटेल, वीआई और बीएसएनएल के सिम को एक्टिव रखने वाले सबसे सस्ते रीचार्ज ऑप्शंस

Cheapest Recharge : सिम को एक्टिव रखने के लिए सबसे किफायती विकल्प बीएसएनएल का ₹59 प्लान है. हालांकि, यदि आप लंबी वैधता, अनलिमिटेड कॉलिंग, SMS और डेटा चाहते हैं, तो रिलायंस जियो का ₹189 प्लान बेहतर विकल्प है. हालांकि यह चेक कर लेना जरूरी होगा कि जो प्लान आपने पसंद किया है, वह आपके नंबर पर उपलब्ध है या नहीं.

Cheapest Recharge: अपने सिम को एक्टिव रखने के लिए जरूरी रीचार्ज प्लान अगर आप तलाश कर रहे हैं, तो आप सही जगह पर हैं. हम आपको बताते हैं इसके लिए विभिन्न टेलीकॉम ऑपरेटरों द्वारा पेश किये गए सस्ते रीचार्ज प्लान्स के बारे में. आइए, Jio, Airtel, Vi और BSNL के सबसे किफायती रीचार्ज प्लान्स की तुलना करते हैं-

Reliance Jio 189 Plan

रिलायंस जियो का 189 रुपये वाला प्लान 28 दिनों की वैधता के साथ आता है. इसमें कुल 2GB डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और 300 SMS मिलते हैं. इसके अतिरिक्त, JioTV, JioCinema (नॉन-प्रीमियम) और JioCloud का ऐक्सेस भी शामिल हैं.

Bharti Airtel 199 Plan

एयरटेल का 199 रुपये वाला प्लान 28 दिनों की वैधता के साथ आता है. इसमें कुल 2GB डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और 100 SMS मिलते हैं. इस प्लान में अतिरिक्त लाभ के रूप में एयरटेल एक्सस्ट्रीम ऐप, अपोलो 24/7 सर्कल मेंबरशिप और फ्री हैलो ट्यून्स शामिल हैं.

Vodafone Idea (Vi) 99 Plan

वोडाफोन आइडिया का 99 रुपये वाला प्लान 15 दिनों की वैधता के साथ आता है. इसमें 200MB डेटा, ₹99 टॉकटाइम और कोई SMS लाभ नहीं (पोर्ट-आउट मैसेजेस के लिए स्टैंडर्ड दरें लागू) मिलते हैं.

BSNL 59 Plan

बीएसएनएल का 59 रुपये वाला प्लान 7 दिनों की वैधता के साथ आता है. इसमें अनलिमिटेड कॉलिंग और प्रतिदिन 1GB डेटा मिलता है.

सबसे सस्ता बीएसएनएल का, सबसे फायदेमंद जियो का

सबसे सस्ता विकल्प : बीएसएनएल का ₹59 प्लान 7 दिनों के लिए अनलिमिटेड कॉलिंग और 1GB डेटा हर दिन ऑफर करता है, जो सिम को एक्टिव रखने के लिए किफायती है.
सबसे फायदेमंद : रिलायंस जियो का ₹189 प्लान 28 दिनों की वैधता, अनलिमिटेड कॉलिंग, SMS और डेटा के साथ वैल्यू फॉर मनी ऑफर करता है.
क्षेत्रीय भिन्नताएं भी हैं : वोडाफोन आइडिया का ₹99 प्लान कुछ क्षेत्रों में उपलब्ध है और सीमित डेटा और टॉकटाइम देनेवाला है.

जरूरत और बजट के आधार

सिम को एक्टिव रखने के लिए सबसे किफायती विकल्प बीएसएनएल का ₹59 प्लान है. हालांकि, यदि आप लंबी वैधता, अनलिमिटेड कॉलिंग, SMS और डेटा चाहते हैं, तो रिलायंस जियो का ₹189 प्लान बेहतर विकल्प है. अपने जरूरत और बजट के आधार पर उपयुक्त प्लान चुनें. ध्यान रहे कि प्लान्स और उनकी कीमतों में सर्कल और समय के साथ बदलाव संभव है. ऐसे में लेटेस्ट जानकारी के लिए संबंधित ऑपरेटर की आधिकारिक वेबसाइट या ग्राहक सेवा से संपर्क करें.

TRAI के कहने पर जियो एयरटेल वीआई ने उतारे वॉयस और SMS-ओनली रीचार्ज प्लान्स, यहां देखें किसका प्लान सबसे सस्ता

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें