18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड स्कीम बंद, जानिए अब कैसे करें गोल्ड में निवेश

SGB Scheme: एसजीबी स्कीम के बंद होने के बाद अब निवेशकों के पास गोल्ड ईटीएफ और गोल्ड म्यूचुअल फंड दो प्रमुख विकल्प हैं. दोनों ही डिजिटल गोल्ड निवेश के सुरक्षित और प्रभावी तरीके हैं, जो निवेशकों को गोल्ड में निवेश का फायदा देते हैं.

SGB Scheme: भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड (एसजीबी) स्कीम को बंद कर दिया है. सोने की बढ़ती कीमतों और सरकार की उधारी लागत को ध्यान में रखते हुए यह फैसला लिया गया. अब निवेशकों के लिए गोल्ड ईटीएफ और गोल्ड म्यूचुअल फंड निवेश के प्रमुख विकल्प रह गए हैं.

एसजीबी स्कीम बंद होने की वजह

सरकार ने 2015 में सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड स्कीम की शुरुआत की थी, जिसमें निवेशकों को 2.5% का फिक्स्ड ब्याज और 8 साल की मैच्योरिटी पर कैपिटल गेन टैक्स फ्री लाभ मिलता था. हालांकि, अब इस योजना के तहत कोई नई किस्त जारी नहीं होगी. आर्थिक मामलों के सचिव अजय सेठ के अनुसार, यह फैसला सरकार की बजट फाइनेंसिंग और उधारी लागत को ध्यान में रखते हुए लिया गया है. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने भी बजट के बाद इस फैसले की पुष्टि की है.

गोल्ड में निवेश के विकल्प

गोल्ड ईटीएफ

गोल्ड ईटीएफ (गोल्ड एक्सचेंज ट्रेडेड फंड) फिजिकल गोल्ड की कीमतों को ट्रैक करता है. इसे शेयर बाजार में स्टॉक की तरह खरीदा और बेचा जा सकता है.

  • असली और नकली सोने की चिंता नहीं
  • सेकेंडरी मार्केट में लिक्विडिटी
  • एक यूनिट = 1 ग्राम गोल्ड

गोल्ड म्यूचुअल फंड

गोल्ड म्यूचुअल फंड गोल्ड ETF की यूनिट्स में निवेश करते हैं. इसमें एक फंड मैनेजर निवेश से जुड़े फैसले लेता है.

  • छोटे निवेशकों के लिए बेहतरीन विकल्प
  • SIP के जरिए निवेश संभव
  • NAV आधारित निवेश

गोल्ड की कीमतों में तेजी जारी

ग्लोबल मार्केट में सोने का भाव 2,800 डॉलर प्रति औंस से ऊपर जा चुका है, जबकि भारत में गोल्ड की कीमत 84,900 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गई है. एक्सपर्ट्स का मानना है कि ट्रंप के टैरिफ फैसले के कारण गोल्ड की कीमतों में और तेजी आ सकती है.

इसे भी पढ़ें: बिकवाली के दबाव में फिर गिरा शेयर बाजार, स्मॉलकैप और मिडकैप कंपनियों के स्टॉक्स धराशायी

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें