Droupadi Murmu Jharkhand Visit: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू झारखंड आ रहीं हैं. वह 2 दिन के दौरे पर आयेंगीं. अगले सप्ताह वह झारखंड पहुंचेंगीं और राजधानी रांची में एक कार्यक्रम में शामिल होंगी. एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार (6 फरवरी 2025) को यह जानकारी दी. अधिकारी ने बताया कि राष्ट्रपति 14 फरवरी को रांची पहुंचेंगी और अगले दिन बीआईटी मेसरा के हीरक जयंती समारोह में शामिल होंगी. अधिकारी ने कहा है कि बीआईटी मेसरा में शैक्षणिक उत्कृष्टता, शोध और तकनीकी नवाचार के 70 साल पूरे होने का जश्न मनाया जायेगा. उपायुक्त ने कहा है कि राष्ट्रपति की दो दिवसीय झारखंड यात्रा के मद्देनजर उनके आवागमन वाले प्रस्तावित मार्गों पर किसी भी तरह का अगर अतिक्रमण है, तो उसे समय से पहले हटा दें. सड़क की मरम्मत भी कर लें.
उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री ने की राष्ट्रपति की यात्रा तैयारियों की समीक्षा
इससे पहले बुधवार को रांची के उपायुक्त (डीसी) मंजूनाथ भजंत्री ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू की यात्रा की तैयारियों की समीक्षा के लिए जिले के अधिकारियों के साथ बैठक की. उन्होंने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किये. उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री ने अधिकारियों से प्रोटोकॉल के मुताबिक समय पर तैयारियां पूरी करने को कहा.
झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
ऊंची इमारतों और संवेदनशील स्थलों पर सुरक्षा के व्यापक इंतजाम
रांची के उपायुक्त ने संबंधित अधिकारियों से कहा कि बिरसा मुंडा एयरपोर्ट, राजभवन और कार्यक्रम स्थल समेत सभी प्रमुख जगहों पर नोडल अधिकारी एवं सहायक नोडल अधिकारी की तैनाती करें. उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री ने अधिकारियों से यह भी कहा कि राष्ट्रपति के आवागमन वाले मार्ग के साथ सभी ऊंची इमारतों और संवेदनशील स्थानों की पहचान करके व्यापक सुरक्षा सुनिश्चित करें.
इसे भी पढ़ें
झारखंड के टाटानगर से चलेगी दो और वंदेभारत एक्सप्रेस, यूपी और छत्तीसगढ़ का सफर होगा आसान