Delhi Election 2025: चुनाव के नतीजों से पहले आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह ने बीजेपी पर बड़ा हमला किया है. उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी आप के विधायकों को 15-15 करोड़ रुपये देने का ऑफर कर रही है. 8 फरवरी से पहले ही बीजेपी ने हार मान ली है, और वो AAP के विधायकों को खरीदने की कोशिश में जुटी है. आप नेता ने दावा किया है कि बीजेपी ने दिल्ली में अपना ऑपरेशन लोटस अभियान शुरू कर दिया है. संजय सिंह ने कहा कि आने वाले समय में हम नाम और सबूत भी पेश करेंगे.
बीजेपी ने 15-15 करोड़ रुपये का दिया ऑफर- संजय सिंह
संजय सिंह ने कहा कि ” आम आदमी पार्टी के सात विधायकों को कुछ बीजेपी की ओर से फोन आए हैं, जिसमें आप नेताओं को पार्टी छोड़ने और बीजेपी में शामिल होने के लिए 15 करोड़ रुपये देने के ऑफर दिए गए हैं. संजय सिंह ने कहा कि हमने विधायकों से कहा है कि वे ऐसे ऑडियो कॉल को रिकॉर्ड करें और इसकी शिकायत करें.
गुप्त कैमरे से बनाएं वीडियो- संजय सिंह
संजय सिंह ने कहा कि हमने अपने सभी विधायकों से कह दिया है कि जितनी भी इस तरह की कॉल आए वो उसकी रिकॉर्डिंग कर लें. उन्होंने कहा कि अगर आपसे कोई मुलाकात करके रुपये का ऑफर करता है तो गुप्त कैमरे से उसका वीडियो बना लें. उन्होंने कहा कि हमने अपने विधायकों को सावधान कर दिया है. बीजेपी ने वोटों की गिनती से पहले ही अपनी हार स्वीकार कर ली है और देश के बाकी हिस्सों की तरह दिल्ली में भी बीजेपी ने पार्टियों को तोड़ने की राजनीति शुरू कर दी है.
दिल्ली विधानसभा चुनाव हार रही है बीजेपी- आप सांसद
आप सांसद संजय सिंह ने कहा कि दिल्ली चुनाव बीजेपी बुरी तरह हार रही है. जिस तरह से पार्टी हमारे नेताओं को पैसों का ऑफर दे रही है उससे साफ है कि बीजेपी ने हार मान ली है. दूसरा बीजेपी ने विधायकों की खरीद फरोख्त दिल्ली में भी शुरू कर दी है. उन्होंने हमारे नेताओं को ऑफर देना शुरू कर दिया है.