जमुई जिले के मलयपुर थाना क्षेत्र सुगिया टांड मोड़ के समीप बुधवार की देर रात तेज रफ्तार ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया. इस दुर्घटना में तीन युवकों की मौत हो गयी, जबकि चार युवक गंभीर रूप से घायल हो गये. मलयपुर थाना की पुलिस ने घायलों को सदर अस्पताल में भर्ती कराया, जहां चिकित्सक ने तीन घायलों की गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे पटना रेफर कर दिया. वहीं एक युवक का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है.
मृतकों की हुई पहचान
मृतकों की पहचान सदर थाना क्षेत्र के भजौर गांव निवासी छेदी पासवान का पुत्र बबलू कुमार व मलयपुर थाना क्षेत्र के नरसौता गांव निवासी सुनील तांती का पुत्र प्रकाश कुमार व कामों यादव का पुत्र संजीत कुमार के रूप में की गयी है. जबकि घायलों में नरसौता गांव निवासी सुनील तांती का पुत्र सागर कुमार, कैलाश यादव का पुत्र सकलदीप यादव, डब्ल्यू तांती का पुत्र अजीत कुमार व फंटूश कुमार सिंह का पुत्र अमलेश कुमार हैं. इनमें सकलदीप यादव, अजीत कुमार व अमलेश कुमार को पटना रेफर कर दिया गया है.
ट्रैक्टर के नीचे दब गये थे आधा दर्जन युवक
बताया जाता है कि बीते बुधवार की देर रात मां सरस्वती की प्रतिमा का विसर्जन करने युवाओं की टोली आंजन नदी पहुंचे. विसर्जन के बाद सभी युवक डीजे लदे ट्रैक्टर पर सवार होकर घर लौट रहे थे. इसी दौरान आंजन नदी पुल से कुछ दूरी पर स्थित सुगियाटांड मोड़ पर तेज रफ्तार ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया. इस दुर्घटना में आधा दर्जन से अधिक युवक ट्रैक्टर के नीचे दब गया. घटना की जानकारी के बाद स्थानीय ग्रामीण और मलयपुर थाना की पुलिस के सहयोग से सभी लोगों को ट्रैक्टर के नीचे से निकाल कर इलाज के लिये सदर अस्पताल लाया गया. जहां डॉ मृत्युंजय कुमार द्वारा जांच के बाद तीन युवक को मृत घोषित कर दिया.